Operation Sindoor: मोदी सरकार कहां चूकी? मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए ये बड़े सवाल
आज के दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई सवाल उठाकर मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया है।
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे।
संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार बहस जारी है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई सवाल उठाकर मोदी सरकार को घेरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे सदन को संबोधित कर समापन भाषण देंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि समापन भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष के सवालों का भी पलटवार देखा जा सकता है। तो चलिये बताते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे के वो सवाल, जिसके चलते माहौल गरमा गया।
पहलगाम हमले के लिए कौन जिम्मेदार
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ' कहते हैं देश में आतंकी ढांचा समाप्त हो चुका है, तो फिर पहलगाम आतंकी हमला कैसे हुआ। उन्होंने पूछा पहलगाम हमले के लिए कौन जिम्मेदार है। जो भी जिम्मेदार है, उसका इस्तीफा होना चाहिए। उन्होंने रक्षा मंत्री से पूछा कि अगर अमित शाह जिम्मेदार हैं, तो तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। लेकिन नंबर 1 और नंबर 2 से सब डरते हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश को आजादी दिलवाई, लेकिन आपने क्या किया?
हम निंदा करते हैं, आप गले लगाते हैं
खड़गे ने कहा कि हम पाकिस्तान और पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को लगातार समर्थन की निंदा करते हैं और आगे भी निंदा करते रहेंगे। और आप उनके भोज में शामिल होते हैं, उन्हें गले लगाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को सच सुनने का साहस दिखाना चाहिए।
सरकार अपनी विफलता स्वीकारे
खड़गे ने कहा कि गलती आप करते हैं और दोष दूसरों पर मढ़ देते हैं। पहलगाम आतंकी हमला बड़ी चूक थी। सरकार को इस आतंकी हमले को रोकने में चूक और विफलता को स्वीकारना चाहिए।
सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाई
खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सर्वदलीय बैठक न होने का आरोप लगाकर मोदी सरकार को घेरा। कहा कि हमारे भेजे पत्र को सरकार फेंक देती है। सरकार अहंकारी है, लेकिन इस सरकार का अहंकार तोड़ने वाले लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा होता है, तो सबसे पहले सर्वदलीय बैठक बुलाना आवश्यक है।
नेहरू ने बुलाया था विशेष सत्र
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान विपक्षी सांसदों के कहने पर संसद का विशेष सत्र बुलाया था। लेकिन, आपने नहीं बुलाया। मीटिंग तो की, मैं और राहुल गांधी मीटिंग में आए थे, लेकिन मोदी जी कहां थे? क्योंकि वे बिहार के चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। आज प्रधानमंत्री को इस सदन में बैठना चाहिए था, लेकिन नहीं।