'मजनू का टीला' डबल मर्डर: युवती और फ्रेंड की बेटी को मौत के घाट उतारा, लिव-इन पार्टनर पर हत्या का शक
मजनू के टीला इलाके में 22 साल की युवती अपनी सहेली के घर रहने आई थी। इस दौरान एक शख्स ने घर में घुसकर उसकी और उसकी सहेली की छह वर्षीय बेटी की हत्या कर दी।
मजनू का टीला इलाके में युवती और मासूम की हत्या।
दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से डबल मर्डर की सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवती और उसकी सहेली की छह वर्षीय बेटी की हत्या उसके घर में ही कर दी गई। पुलिस को वारदात की सूचना पड़ोसियों से मिली। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर पूरे घटनास्थल को स्कैन किया है। बताया जा रहा है कि युवती का साथी मौके से फरार है। ऐसे में उस पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि मजनू के टीला इलाके में 22 साल की युवती रहती थी, जिसका नाम सोनम बताया गया है। वह एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उसके साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद वो अपनी सहेली के घर रहने आ गई थी ताकि वो अपने प्रेमी से छुटकारा पा सके। जब उसकी सहेली घर से बाहर गई थी, तो उस वक्त सोनम के साथ उसकी सहेली की छह वर्षीय बेटी घर में मौजूद थी।
इस दौरान एक शख्स ने घर में घुसकर दोनों की हत्या कर दी। पड़ोसियों से युवती के दोस्तों और जान पहचान के लोगों की सूची तैयार की जा रही है। लेकिन, हत्या का शक सोनल के प्रेमी पर है। उसकी तलाश की जा रही है। बहरहाल, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल पर छूटे सबूतों को एकत्रित किया जा रहा है। संबंधित पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिछले मंगलवार को भी हुआ था डबल मर्डर
आज मंगलवार है। पिछले मंगलवार को भी डबल मर्डर के चलते दिल्ली दहल गई थी। एक जुलाई को लाजपत नगर में नौकर मुकेश ने अपनी मालकिन रुचिका (64) और उसके बेटे कृष (14) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद उसने खुलासा किया था कि उसकी मालकिन ने डांटा था, जिससे उसे गुस्सा आ गया। लेकिन, सूत्रों की मानें तो वारदात के बाद सुभाष ने घर में रखी ज्यूलरी और नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद वो अपने गांव जा रहा था, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते ही उसे ट्रेन से पकड़कर अरेस्ट कर लिया।