Lost and Found Center: नमो भारत ट्रेन में सामान छूटने पर घबराए नहीं, बस करें ये काम, खोया हुआ मिल जाएगा वापस

Lost and Found Center: अगर नमो भारत ट्रेन में यात्रा करते समय आपको कोई कीमती सामान छूट जाए, तो वह आपको वापस मिल सकता है। इसके लिए आपको लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर पर जाना होगा। जानिए पूरी डिटेल्स...

Updated On 2025-06-25 20:52:00 IST

नमो भारत ट्रेन में छूटा सामान मिल सकता है वापस।

Ghaziabad Lost and Found Center: राजधानी दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं। अगर नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने के दौरान आपका कोई कीमती सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप, घड़ी अन्य जरूरी सामान छूट गया है, घबराने की जरूरत नहीं है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने यात्रियों की सविधा के लिए गाजियाबाद स्टेशन पर 'Lost and Found' सेंटर स्थापित किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र के जरिए अभी तक 160 से ज्यादा कीमती सामानों को उनके मालिकों तक वापस पहुंचाया गया है।

कैसे मिल सकता है छूटा सामान?
अगर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर नमो भारत ट्रेन में यात्रा करते समय आपको कोई सामान छूट जाए, तो आप उसे वापस पा सकते हैं। इसके लिए आपको 'नमो भारत कनेक्ट' मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इस ऐप में आप 'Lost and Found' का एक सेक्शन होगा, जिसमें आपको नमो भारत ट्रेन में छूटे हुए सामानों की पूरी लिस्ट मिल जाएगी। अगर आपका सामान उस लिस्ट में शामिल है, तो उसे वापस ले सकते है। इसके लिए आपको गाजियाबाद स्टेशन पर 'Lost and Found' सेंटर में जाना होगा, जहां पर पहचान और वेरिफिकेशन के बाद आपको आपका सामान वापस लौटा दिया जाएगा।

ये सामान लौटाए गए वापस
NCRTC के अधिकारियों ने बताए कि अभी तक यात्रियों को बहुत से कीमती सामान वापस पहुंचाए जा चुके हैं। इनमें मोबाइल, लैपटॉप, घड़ी, डॉक्यूमेंट, मेडिकल रिपोर्ट, कैश के साथ पर्स, ट्रॉली बैग, ब्लूटूथ डिवाइस, इयर बड, चाबी, आईपैड, किताब और कपड़े शामिल हैं। नमो भारत ट्रेनों में तैनात ट्रेन अटेंडेंट्स की ओर से इन सामानों को ईमानदारी से लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर तक पहुंचाए जाता है।

हेल्पलाइन नंबर भी जारी
अगर यात्री ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वे सीधे गाजियाबाद स्टेशन पर जाकर लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर से मदद ले सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 08069651515 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही ऐप में स्टेशन कंट्रोल रूम के नंबर मौजूद हैं, जिस पर संपर्क कर सामान के खोने की जानकारी दी जा सकती है। बता दें कि अगर किसी खोए हुए सामान को 6 महीने तक कोई यात्री लेने के लिए नहीं आता है, तो उसे तय प्रक्रिया के तहत नष्ट कर दिया जाता है।

Tags:    

Similar News