Samir Modi Arrested: दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया ललित मोदी का भाई समीर, रेप केस में गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने भगोड़े ललित मोदी के भाई समीर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर रेप का आरोप लगा है।
दिल्ली पुलिस ने ललित मोदी के भाई समीर को गिरफ्तार किया।
Delhi Police Arrested Samir Modi: दिल्ली पुलिस ने रेप केस के आरोपी भगोड़े ललित मोदी भाई के समीर को गिरफ्तार किया है। उसे दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि समीर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के पुलिसकर्मियों ने रेप के से के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी समीर देश से कहीं बाहर भागने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था।
समीर मोदी लंबे समय से रेप केस के मामले में फरार था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी समीर मोदी को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने ले जाया गया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने समीर को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला?
दरअसल, समीर मोदी पर काफी लंबे समय से रेप केस का आरोप लगा है। इस मामले में पीड़ित महिला और समीर मोदी के बीच कई बातचीत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, महिला ने समझौता करने के लिए 50 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि समीर ने पैसे देने से मना कर दिया था।
किन विवादों में फंसे हैं समीर मोदी?
समीर मोदी कई विवादों में फंसा हुआ है। पहला तो उन पर रेप केस का आरोप चल रहा है। इसके अलावा वो पारिवारिक मामलों में घिरा हुआ है। समीर मोदी और उनके परिवार में लंबे समय से तकरार चल रही है। यह विवाद उनके पिता के.के. मोदी की 11,000 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर है। इस मामले में समीर मोदी, उनकी मां बीना मोदी और भाई-बहनों के बीच सालों से कोर्ट में केस चल रहा है।
इसके अलावा समीर मोदी ने साल 2024 में दिल्ली पुलिस को उनके ऊपर हमले की शिकायत दी थी। समीर मोदी का आरोप था कि उनकी मां के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ने गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की बोर्ड मीटिंग के दौरान उन पर हमला किया था। समीर का कहना था कि उन्हें कंपनी के बोर्ड से हटाने की साजिश के लिए हमला करवाया गया था, लेकिन उनकी मां ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था।