Delhi Honeytrap: वकील को हनीट्रैप में फंसाकर बुलाया पार्क, कर दिया ऐसा कांड, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Honeytrap: दिल्ली के लाजपत नगर के एक वकील को युवती ने हनीट्रैप में फंसाकर पार्क में बुलाया फिर तीन आरोपी साथियों से पिटाई करा दी। बाद में 50 हजार रूपए लूट कर मौके से फरार हो गए।
Delhi Honeytrap: दिल्ली के लाजपत नगर में तीन आरोपियों ने एक वकील को हनीट्रैप में फंसाकर उसे एक पार्क में बुलाया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने वकील की जमकर पिटाई की और उससे 50 हजार रुपए भी लूट लिए। वकील ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है।
मनीष शर्मा ने सुनाई आपबीती
वकील का नाम मनीष शर्मा है और वो दिल्ली के भजनपुरा निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया, कि करीब एक महीने पहले उनके पास एक व्हाट्सऐप कॅाल आई थी। कॅाल पर बात करने वाली एक युवती थी, जिसने अपना नाम श्रृष्टि बताया। युवती ने 7 जून को अधिवक्ता को एक केस के बहाने मिलने के लिए कोर्ट बुलाया। वकील को किसी अन्य केस के सिलसिले में कोर्ट जाना ही था, इसलिए उसने महिला से मिलने के लिए हामी भर दी।
युवती में पीड़ित को बुलाया पार्क
मनीष शर्मा 7 जून को कोर्ट पहुंचे, तभी युवती का कॅाल आया और उसने मनीष को लाजपत नगर के एक पार्क में आने के लिए कहा। पीड़ित अपने क्लाइंट पंकज के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर लाजपत नगर पहुंच गया। वहां युवती उसका इंतजार कर रही थी। अधिवक्ता गाड़ी से उतरा और पार्क के बाहर खड़ा होकर युवती से बात करने लगा। इसके थोड़ी देर बाद युवती वहां पहुंची और उसने वकील को पार्क के अंदर बैठने को कहा। इसके बाद दोनों पार्क के अंदर चले गए। दोनों बैठकर बात करने लगे, उसी दौरान युवती के तीन साथी भी वहां आ गए।
महिला के साथियों ने की वकील की पीटाई
महिला के साथियों ने वकील को पीछे से पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। मार-पीट के वक्त उसे धमकी भी दी। आरोपियों ने पीड़ित के 50 हजार रुपए भी छीन लिए और तुरंत गायब हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और महिला के साथ उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है।