दिल्ली हाफ मैराथन: केन्या के एथलीट्स का दबदबा; पुरुषों में मटाटा, तो महिलाओं में रेंगरुक ने मारी बाजी
Delhi Half Marathon 2025: इस साल दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या के एथलीट्स ने पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। पुरुषों की कैटेगरी में एलेक्स मटाटा और महिलाओं की कैटेगरी में लिलियन कासैट रेंगरुक ने जीत हासिल की।
दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या के एथलीट एलेक्स मटाटा ने मारी बाजी।
Delhi Half Marathon 2025: रविवार को वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन हुआ, जिसमें केन्या के एथलीट्स का दबदबा देखने को मिला। पुरुष एलीट कैटेगरी की रेस में केन्या के एलेक्स मटाटा ने जीत हासिल की। उन्होंने 59 मिनट 50 सेकंड में रेस पूरी करके पहला स्थान प्राप्त किया। मटटा पिछले साल यहां पर दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 59 मिनट 50 सेकंड का समय निकालकर बोयेलिन टेशागर (1 घंटा 22 सेकंड) और जेम्स किपकोगी (1 घंटा 25 सेकंड) को पीछे छोड़ दिया।
वहीं, महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने बाजी मारी है। केन्या की लिलियन कासैट रेंगरुक ने दिल्ली हाफ मैराथन में महिला कैटेगरी में किताब जीता है। उन्होंने 1 घंटे 7 मिनट 20 सेकंड का समय निकालकर महिला वर्ग का खिताब हासिल किया। इथियोपिया की जोड़ी मेलाल सियूम बिरातु (1 घंटा 7 मिनट 21 सेकंड) और मुलत टेकले (1 घंटा 7 मिनट 29 सेकंड) में रेस पूरी कर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा अभिषेक पाल और सीमा भारतीय पुरुष और महिला वर्ग में सबसे तेज धावक रहे।
क्या बोले मैराथन के विजेता मटाटा?
वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में पुरुषों की कैटेगरी में केन्या के एलेक्स मटाटा ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी इस जीत से 27,000 अमेरिकी डॉलर की धनराशि अपने नाम की। एलेक्स मटाटा ने कहा कि वह अपने भाई को खुशी देने के लिए पूरी दौड़ के दौरान खुद को प्रेरित करते रहे, जो बीमारी के कारण उनके साथ नहीं जा सके।
मटाटा ने कहा कि वह अपने भाई के लिए यह जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'मेरा भाई यहां मेरा प्रतिनिधित्व कर रहा था। वह (भाई) अस्वस्थ थे, इसलिए मैंने सोचा कि 'मुझे अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिए और देखना चाहिए कि मैं क्या हासिल कर सकता हूं।'
ये भारतीय एथलीट रहे सबसे तेज
दिल्ली हाफ मैराथन में भारत की ओर से अभिषेक पाल और सीमा सबसे तेज धावक रहीं। पुरुष कैटेगरी में अभिषेक ने रेस पूरा करने में 1 घंटे 4 मिनट 17 सेकंड का समय लिया। वहीं, महिला कैटेगरी में सीमा ने 1 घंटे 11 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरा किया।
बता दें कि यह दिल्ली हाफ मैराथन का 20वां सत्र है, जिसमें कुल पुरस्कार राशि 260,000 डॉलर है। इस मैराथन को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई गई थी। इस हाफ मैराथन में 40 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आयोजन के एम्बेसडर और ओलंपिक दिग्गज कार्ल लुईस विजेताओं का स्वागत करने के लिए फिनिश लाइन पर मौजूद थे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।