Kanwar Yatra 2025: क्या प्रेमिका को IPS बनाने की मन्नत लेकर गंगाजल उठा रहे राहुल, या कुछ और है वजह?
Kanwar Yatra 2025: दिल्ली के शिवभक्त राहुल हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहे हैं। खबरें हैं कि वे अपनी गर्लफ्रेंड को IPS बनाने के लिए 121 लीटर गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। हालांकि ये गलत पाया गया।
कांवड़ ले जाते दिल्ली निवासी राहुल कुमार।
Kawad Yatra 2025: सावन के महीने में लाखों शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर सैकड़ों किमी दूरी तय करके गंगाजल लेकर आते हैं। इनमें से बहुत से लोग अपने परिवार, प्रेम, बिजनेस या अन्य किसी काम को लेकर मन्नत मांगते हैं। इसी तरह दिल्ली के एक युवक की कहानी सामने आई है। दिल्ली के नरेला के रहने वाले युवक राहुल कुमार ने अपनी प्रेमिका की सफलता के लिए हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल उठाया है।
इस कठिन तपस्या के पीछे उनका एक बड़ा संकल्प है। वे गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाना चाहते हैं, जिसकी कामना लेकर वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली के लिए कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। राहुल ने बताया कि जब तक उनका यह सपना पूरा नहीं हो जाता है, तब तक वह हर साल इसी तरह कांवड़ लेकर आएंगे।
गर्लफ्रेंड के लिए नहीं गौ माता के लिए कठिन तपस्या
हालांकि शिवभक्त राहुल को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें कहा गया कि राहुल अपनी प्रेमिका को IPS बनाने की मन्नत के साथ 121 लीटर गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। हालांकि जब उनसे इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा कि वे गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने के लिए 121 लीटर गंगाजल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके बारे में चल रही खबरें झूठ हैं।
चौथी बार कर रहे कांवड़ यात्रा
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर शिवभक्त राहुल ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है। इससे पहले वह 71, 81 तथा 101 लीटर गंगाजल का कांवड़ ला चुके हैं। राहुल ने बताया कि इस बार उसने 121 लीटर गंगाजल उठाया है। जानकारी के मुताबिक, राहुल ने खुद इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है। हरिद्वार से दिल्ली की दूरी 220 किमी है, जिसमें से राहुल ने करीब 150 किमी की यात्रा पूरी कर ली है।
राहुल का साथी कर रहा मदद
राहुल की इस कठिन तपस्या में उसका दोस्त नंदलाल उसका साथी बनकर चल रहा है। दोनों ही शिवभक्त बोल बम के जयकारे लगाते हुए कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। राहुल का दोस्त नंदलाल बाइक से चल रहा है और राहुल गंगाजल कर यात्रा कर रहा है। राहुल ने बताया कि वह उसी दिन अपनी प्रेमिका से शादी करेगा, जब वह IPS अधिकारी बन जाएगी। राहुल ने बताया कि उनकी प्रेमिका ने अभी इंटर पास किया है, जिसके बाद वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है।