Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा रूट पर मीट की दुकानें बंद, शराबबंदी की भी अपील

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने साफ कर दिया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में मीट की दुकानें बंद रहेंगी। बीजेपी विधायक ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शराबबंदी की भी मांग की है।

Updated On 2025-07-08 19:40:00 IST

कांवड़ यात्रा 2025

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में ज्यादातर मीट की दुकानें अवैध हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान इन मीट की दुकानों को खुलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात के लिए किसी नए आदेश की आवश्यकता नहीं है।

वहीं बीजेपी के एक विधायक ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। इस पत्र में मांग की गई है कि कांवड़ यात्रा के दौरान उस रूट पर मीट की दुकानों के साथ ही शराब के ठेकों को बंद करने का आदेश दिया जाए।

बता दें कि इस साल कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी। इस सावन के महीने में पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत अन्य राज्यों के करोड़ों हिंदू श्रद्धालु गंगाजल लेकर अलग-अलग इलाकों में स्थित शिव मंदिरों में जल चढ़ाते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। इनमें कांवड़ रूट पर मीट की दुकानों को बंद रखना भी शामिल है।

दिल्ली में मीट की दुकानें बंद करने को लेकर भी अटकलें चल रही थीं, जिनपर कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने लोगों द्वारा की जा रही मांग को लेकर कहा कि इस फैसले के लिए मांग की कोई जरूरत ही नहीं है। कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी ये पैसला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वैसे भी मीट की ज्यादातर दुकानें अवैध हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान इन दुकानों को खुलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वहीं जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान रूट पर पड़ने वाली मीट की दुकानों के साथ ही शराब की दुकानें भी बंद की जाएं। 

Tags:    

Similar News