Kanwar Yatra: दिल्ली में कांवड़ियों का फूलों से होगा वेलकम, सरकार ने किए ये खास इंतजाम
Kanwar Yatra 2025: दिल्ली सरकार और नगर निगम ने कांवड़ रूट पर मीट की सभी दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है। इसको लेकर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने जानकारी दी।
दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर खास इंतजाम।
Kanwar Yatra 2025: दिल्ली में इस साल कांवड़ यात्रा को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा और साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली के पर्यटन मंत्री ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं। इस साल 11 से 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा होगी, जिसके दौरान दिल्ली में कांवड़ रूट पर पड़ने वाली सभी नॉन वेज की दुकानें बंद रहेंगी। इसको लेकर दिल्ली सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। यह फैसला दिल्ली सरकार और नगर निगम (MCD) ने संयुक्त रूप से लिया है।
कांवड़ियों के लिए स्वागत की तैयारी
हर साल दिल्ली से होकर लाखों की संख्या में कावंड़िये गुजरते हैं। इनमें ज्यादातर आसपास के राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के लोग शामिल होते हैं। इनके स्वागत के लिए दिल्ली सरकार जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। कांवड़ियों के स्वागत के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। साथ ही कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा करने की भी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा कांवड़ियों के लिए शिविर में बिजली, पानी और मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस रूट से गुजरेगी कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं। पुलिस ने पैदल मार्गों को चिन्हित किया है। ये मार्ग अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा, ISBT और NH-8 होते हुए रजोकरी बॉर्डर तक और भोपुरा बॉर्डर से सीलमपुर और पीरागढ़ी होते हुए टिकरी बॉर्डर तक हैं।
वहीं, बुधवार को दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने करोल बाग, कश्मीरी गेट से लेकर यमुनापार के अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण किया, जहां से बड़ी संख्या में कांवड़िये गुजरते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ रूट पर नॉन-वेज की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया है, जिससे धार्मिक भावना का सम्मान हो सके।
मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करने को भी कहा गया है। मंत्री ने बताया कि इस बार नगर निगम की मदद से कांवड़ियों के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।