Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट से शुरुआत में सिर्फ दिन में मिलेगी फ्लाइट, जानें क्या है वजह?
jewar Airport: नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जानकारी के अनुसार, जेवर एयरपोर्ट पर शुरूआत में यात्रियों को सेवाएं सिर्फ दिन में ही दी जाएंगी।
जेवर एयरपोर्ट का बड़ा अपडेट शुरुआती उड़ाने सिर्फ दिन में ही संभव
jewar Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस एयरपोर्ट पर यात्रियों को सिर्फ दिन में ही उड़ान सेवाएं मिलेंगी। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पहले चरण में घरेलू और कार्गो सेवाएं शुरू होगीं। वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट की जुलाई 2026 तक शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इसको लेकर एक अधिकारी ने जानकारी दी है।
अधिकारी ने बताया कि अनुसार, इस साल दिसंबर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के में चालू होने की संभावना है। यह नया एयरपोर्ट है, इसलिए इस पर धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने यात्रियों की सुविधा के लिए इंडिगो, अकासा और एयर इंडिया के साथ समझौता किया है।
क्या है वजह?
दरअसल, अभी नोएडा एयरपोर्ट पर कैट- 3 जैसे उपकरण स्थापित नहीं किए गए हैं। इसके कारण शुरुआत में सिर्फ दिन के समय में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसके बिना रात के समय में फ्लाइट ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे सभी उपकरणों को स्थापित किया जाएगा, जिसके बाद रात के समय में भी उड़ानें शुरू की जाएंगी।
अधिकारी ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को दी गई है। एयरपोर्ट के पहले चरण की क्षमता एक साल में 1.2 करोड़ यात्रियों की है। हालांकि पहले साल में सिर्फ 60 हजार यात्रियों के आने-जाने की ही उम्मीद है।
10 शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
जेवर एयरपोर्ट की शुरुआत घरेलू उड़ानों से होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में देश के 10 बड़े शहरों के लिए फ्लाइट मिलेगी। इसके बाद जब एयरपोर्ट पर सभी उपकरण स्थापित हो जाएंगे, तो 24 घंटे उड़ानें शुरू हो जाएंगी। वहीं, इस एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत अगले साल जुलाई से शुरु होने की उम्मीद है।
नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशन रेडीनेस और एयरपोर्ट ट्रांसफर के अंतर्गत टर्मिनल ट्रायल किया जा चुका है। ऐसा एयरपोर्ट की सभी सुविधाओं, सिस्टम और उपकरण को चेक करने के उद्देश्य से किया जाता है। ताकि कर्मचारी इस माहौल में काम करने के लिए प्रशिक्षित हो सकें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।