Khadi Mall: कनॉट प्लेस में खुलेगा देश का पहला खादी मॉल, ग्राहकों को मिलेगी AI की मदद

Khadi Mall: दिल्ली के कनॅाट प्लेस में देश का पहला खादी मॅाल खुलने जा रहा है। इस मॅाल में ग्राहकों की सुविधा और पसंद में मदद करने के लिए एआई की मदद ली गई है। AI आधारित फैशन के आधार पर कलर और कपड़े का ध्यान रखा जाएगा।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-19 16:59:00 IST

India first khadi mall in delhi 

Khadi Mall: महात्मा गांधी का खादी अब प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भी आपको देखने को मिलेगा। यहां परिधान और उत्पादों में हो रहे बदलाव के साथ-साथ स्टोर भी अब बदलाव की राह पर है। इस क्रम में दिल्ली के कनॉट प्लेस में खादी मॅाल खुलने जा रहा है।

इस मॅाल के अंदर आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ कनॅाट की रिगल स्थित ग्रामोद्योग आयोग (केवीआइसी) के खादी ग्रामोद्योग भवन स्टोर में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। इसलिए मूल ढांचे में बदलाव लाने के लिए जगह बढ़ाई जाएगी। इसके लिए दो मंजिला इमारत के 20 हजार वर्ग फीट की बढ़ोतरी की जाएगी।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआइसी) के एक अधिकारी ने बताया कि यह खादी माॅल इस वर्ष के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल, इस माॅल को विकसित करने के लिए आवश्यक मंजूरी ली जा रही है, जिसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। बदलाव का यह कार्य सार्वजनिक उपक्रम कंपनी एनबीसीसी करेगी।

विदेश में स्टोर खोलने की कोशिश में खादी

स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए खादी देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना स्टोर खोलने की कोशिश कर रहा है। इस खादी के स्टोर के चलते केवीआइसी का एक प्रतिनिधिमंडल थाइलैंड भी गया था। केवीआइसी के अनुसार, इस पर प्रारंभिक स्तर पर काम चल रहा है।

खादी मॉल के अंदर मिलेंगी ये सुविधाएं

  • इस माॅल के अंदर कपड़ों का परीक्षण करने के लिए बड़े और व्यवस्थित होंगे।
  • महिला, पुरुष और बच्चों के कपड़े के साथ-साथ इनका सेक्शन भी अलग होगा।
  • लोगों और सामान के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएंगी।
  • इस मॅाल के अंदर एक डिजाइन हाउस भी होगा जिसके अंदर एक दर्जी भी होगा।
  • यह खादी मॅाल ई-कामर्स वेबसाइट से जुड़ा होगा।
Tags:    

Similar News