IND vs WI: दिल्ली में 5 दिन बंद रहेंगी ये सड़कें, बाहर निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास की सड़कों को 5 दिनों के लिए डायवर्ट किया गया है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। देखें पूरी एडवाइजरी...
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। ये मैच 14 अक्टूबर तक चलने वाला है। ऐसे में स्टेडियम के आसपास की सड़कों को डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि दिल्ली में आज 9 बजे से स्टेडियम के आसपास की सड़कें बंद कर दी जाएंगी।
ये सड़कें 14 अक्टूबर तक यानी टेस्ट मैच खत्म होने तक बंद रहेंगी। दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम के आसपास का रूट डायवर्ट किया है। एडवाइजरी में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर ही घर से बाहर निकलने का प्लान बनाएं, जिससे जाम में न फंसे। नीचे देखें पूरी एडवाइजरी...
ये रास्ते रहेंगे बंद
10 से 14 अक्टूबर तक अरुण जेटली स्टेडियम में भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। इन 5 दिनों तक ये सड़कें बंद रहेंगी...
- जवाहरलाल नेहरू मार्ग: राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए आर/ए कमला मार्केट तक (दोनों कैरिजवे)
- आसफ अली रोडः तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक
- बहादुरशाह जफर मार्ग: दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक (दोनों कैरिजवे)
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस दौरान दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक भारी और कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। इसके अलावा मैच देखने के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग से आने वाले लोग गेट नंबर 1 से 8 (साउथ) से एंट्री कर सकते हैं। वहीं, जेएलएन मार्ग से आने वाले लोग ईस्ट गेट (गेट 10-15) से प्रवेश कर सकेंगे। इसी तरह बहादुरशाह ज़फ़र मार्ग, पेट्रोल पंप के पास से आने वाले लोग वेस्ट गेट (गेट 16-18) से एंट्री कर सकेंगे।
स्टेडियम के पास पार्किंग व्यवस्था
- फ्री पार्किंग सुविधा: माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर उपलब्ध
- स्टेडियम पार्किंग: स्टेडियम के पार्किंग में आम जनता की गाड़ी पार्क नहीं होगी। सिर्फ लेबल लगे वाहनों के लिए सीमित पार्किंग होगी।
ट्रैफिक पुलिस की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड (राजघाट से आईपी फ्लाईओवर, दोनों कैरिजवे) पर मैच के दिनों में कोई वाहन पार्क नहीं किया जा सकेगा। अगर इन सड़कों पर कोई वाहन पार्क हुआ पाया जाता है, तो उसे टो कर लिया जाएगा। इसके बाद कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।