Salim Pistol: भारत का मोस्ट वाटेंड हथियार सप्लायर 'सलीम पिस्टल' नेपाल में गिरफ्तार, ISI-D कंपनी से कनेक्शन
Salim Pistol Arrest: भारत में अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में सलीम पिस्टल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा करेगी।
अवैध हथियार सप्लायर ‘सलीम पिस्टल’ गिरफ्तार।
Salim Pistol Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत देश का सबसे बड़ा अवैध हथियार सप्लायर शेख सलीम उर्फ सलीम पिस्टल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सलीम पिस्टल पर आरोप है कि वह पिछले कईं सालों से पाकिस्तान से भारत में आधुनिक हथियारों की सप्लाई में शामिल था।
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को पता लगा है कि सलीम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और दाऊद इब्राहिम की D कंपनी से भी जुड़ा हुआ है।
कुख्यात बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था
जांच में यह भी सामने आया है कि सलीम पिस्टल लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा जैसे बड़े गैंगस्टरों को भी पाकिस्तान से आने वाले हथियारों की सप्लाई करता था। बताया जा रहा है कि सलीम पिस्टल सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक आरोपी का गुरु भी रह चुका है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
भारत-पाक के बीच फैला नेटवर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि सलीम नेपाल में छिपा हुआ है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में सामने आया है कि सलीम पिस्टल सीलमपुर इलाके का रहने वाला है और उसका नेटवर्क भारत और पाकिस्तान के बीच फैला हुआ है। सलीम का बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी सामने आ चुका है।
पहले गाड़ियों की करता था चोरी
सलीम ने साल 2000 में अपने साथी मुकेश गुप्ता उर्फ काका के साथ मिलकर गाड़ियां चोरी करने लगा था। सलीम 7 अप्रैल 2000 को चांदनी चौक से एक मारुति वैन चुराई थी, जिसके बाद उसे 25 मई को अरेस्ट कर लिया था। 7 अगस्त 2011 को उसने 20 लाख रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
इस मामले में उसे 18 सितंबर 2013 को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सलीम पिस्टल की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, यह भारत में हो रहे अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है। सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रहीं हैं।