हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान: चिरायु आयुष्मान भारत योजना का बढ़ा दायरा, 4000 देकर ले सकेंगे 5 लाख का लाभ

Haryana Schemes: हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ा दिया है। इसका उद्देश्य है कि राज्य के सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकें।

Updated On 2025-06-20 11:16:00 IST
हरियाणा में बनेगी फिल्म सिटी।

Haryana Government Schemes: हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने इस योजना का दायरा बढ़ा दिया है। ये काम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के नेतृत्व में किया गया है। राज्य के सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में ये सैनी सरकार का बड़ा कदम है।

कितनी होनी चाहिए सालाना कमाई

चिरायु आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि अब 3 लाख से अधिक और 6 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले लोग भी चिरायु आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकेंगे। ऐसे परिवारों को सालाना 4000 रुपए का आंशिक दान देना होगा। सालाना 6 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों को सालाना 5000 रुपए का आंशिक दान देना होगा। ऐसा करने वाले लोग इस योजना के लिए पात्र होंगे।

प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर

बता दें कि ये योजना हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देती है। इसके जरिए लाभार्थी राज्य भर के सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकते हैं। इस योजना के तहत आयु या परिवार के आकार की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस योजना के तहत परिवार के सभी सदस्य इसके दायरे में आते हैं।

'लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा'

इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि सैनी सरकार का ये निर्णय स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही मुख्यमंत्री नायब सैनी के 'स्वस्थ हरियाणा' के विजन को भी साकार करता है। उन्होंने कहा कि सरकार का ये कदम लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। साथ ही लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

Tags:    

Similar News