Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के पार्क में फव्वारे में डूबकर 6 साल के मासूम की मौत, इलाके में शोक का माहौल
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 पार्क के फाउंटेन में पानी भर गया। इस दौरान वहां खेल रहा बच्चा फाउंटेन में औंधे मुंह गिर गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई।
दिल्ली के हैदरपुर नहर में डूबने से 2 बच्चों की मौत।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 पार्क में फव्वारा एक 6 साल का बच्चे की मौत का कारण बन गया। पार्क में मौजूद फव्वारे में बारिश के कारण पानी भर गया था। पास में खेल रहा बच्चा, उसमें गिर गया और उस 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बच्चे के मां-बाप मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। दंपति का नाम सुभाष और रुचि है। दोनों डी ब्लाक के मकान संख्या 297 में रहते हैं और दोनों सेक्टर में प्रेस करने का काम करते हैं। सोमवार दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे उनका बच्चा पृथ्वी पार्क में खेल रहा था। दोनों पति-पत्नी पास में ही काम कर रहे थे। खेलते-खेलते बच्चा अचानक गायब हो गया।
दंपति ने बच्चे की तलाश शुरू की और उन्होंने पूरे पार्क में बच्चे को छान मारा। कुछ देर बाद बच्चा पार्क में बने फव्वारे के गड्ढे में औधे मुंह गिरा हुआ मिला। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को नजदीकी यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। घटने के बाद से बच्चे के मां-बाप का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं परिवार में मातम छाया हुआ है।
इससे पहले भी डूबने से बच्चों की हो चुकी है मौत
- बता दें कि नवंबर 2021 में ग्रेटर नोएडा के बंबावड़ गांव में एक बच्चे की पानी में गिर डूबने से मौत हो गई थी।
- 21 नवंबर 2022 को ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के 11 एवेन्यू में टब में डूबने से बच्ची की मौत हो गई थी।
- 1 अगस्त 2024 को दादरी के एक तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई।
- 13 जून 2025 को दनकौर में पड़ोसी के सेप्टिक टैंक में डूबने से एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई थी।
- हालिया मामला 7 जुलाई को हुआ, यहां पार्क के फाउंटेन में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।