Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कासना से इकोटेक-6 तक मरम्मत काम शुरू, जाम से मिलेगी राहत
Greater Noida Road: ग्रेटर नोएडा की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई है।
ग्रेटर नोएडा की सड़क को किया जाएगा बेहतर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Greater Noida Road: ग्रेटर नोएडा के कासना कस्बे से लेकर सेक्टर ईकोटेक-6 गोलचक्कर तक डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को फिर से बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां नई परत बिछाने का काम किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारी का कहना है कि कासना से ईकोटेक-6 गोलचक्कर तक की 80 मीटर चौड़ी सड़क 6 लेन है।
यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कासना कस्बे में कुछ जगहों पर चौड़ाई भी बहुत कम है। ट्रैफिक का दबाव होने के कारण ट्रैफिक की समस्या भी ज्यादा हो जाती है। डेढ़ किलोमीटर में सड़क फिर से बन जाने से कस्बे में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर हो जाएगी। कासना में कुछ जगहों पर सड़क की चौड़ाई कम है। ऐसे स्थानों पर सड़क को चौड़ा करने का काम भी किया जाएगा।
यूटर्न विस्तार पर हो रहा काम
इस रूट पर यूटर्न विस्तार का काम भी चल रहा है। अधिकारी का कहना है कि फुटपाथ बन जाने के बाद उसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इससे अतिक्रमण की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। यह सड़क सिरसा, घंघोला और गिरधरपुर होते हुए खेरली तिराहा पर दनकौर सिकंद्राबाद रास्ते से कनेक्ट होगी। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीनियर प्रबंधक नरोत्तम सिंह का कहना है कि सड़क के पुनर्निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा।
कौन सी सड़क 4 लेन होगी
उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देश के बाद सड़कों को बेहतर करने की योजना बनाई गई है। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर से खेरली तिराहा के बीच सड़क को 4 लेन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के SEO सुमित यादव ने कहा कि कासना से लेकर सिरसा गोलचक्कर तक मुख्य सड़क को फिर से बनाया जाएगा। कासना से ट्रैफिक की समस्या को दूर करने ले लिए प्रशासन की तरफ से लगातार काम किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।