Noida Power Cut: नोएडा के इन इलाकों में 28 से 30 मई तक घंटों गुल रहेगी बिजली, भीषण गर्मी के बीच हो जाएं अलर्ट!
Noida Power Cut: एनपीसीएल ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटौती को लेकर जानकारी दी है। 28, 29 और 30 मई को ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में कुछ घंटे बिजली न आने की सूचना दी गई है।
Noida Power Cut: दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस भीषण गर्मी के बीच एनपीसीएल (Noida Power Company Limited) ने बिजली कटौती को लेकर सूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि मेंटेनेंस वर्क और रखरखाव के काम के कारण नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
28 मई को इन इलाकों में बत्ती गुल
- 28 मई को हटेवा इलाके में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- वहीं लुक्सर गांव में दोपहर 3.15 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
29 मई को इन इलाकों में बत्ती गुल
- 29 मई को ग्रेटर नोएडा सेक्टर-16, सेक्टर-16बी, सेक्टर-16 औद्योगिक ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के रॉयल कोर्ट सोसाइटी, एसकेएस स्कूल, एटीएस एक्वाकासा, विजडम ट्री स्कूल, बीएलएस वर्ल्ड स्कूल, मस्कट मैनोरथ, सुपरकास्ट, ईटीसी आदि इलाकों में सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
- इसके अलावा 29 मई को दिल्ली पब्लिक स्कूल, केहरा चौहानपुर कमर्शियल एरिया और नॉलेज पार्क 5 क्षेत्र के हिस्से में दोपहर 3.30 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती होगी।
30 मई को ये इलाके रहेंगे प्रभावित
30 मई को ग्रेटर नोएडा के टेकजोन-04, टेकजोन-04 इंस्टीट्यूशनल इलाके के स्प्रिंगमेडोज, ओंकार रॉयल नेस्ट, NX-One, सर्वोत्तम स्कूल, रयान स्कूल, जेएम इंटरनेशनल स्कूल, पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, मेफेयर रेजीडेंसी आदि जगहों पर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
29 मई को इस इंडस्ट्रियल इलाके में बत्ती गुल
28 मई को उद्योग केंद्र 2 के प्लॉट नबर 2/सी, 2जी, 18, 308ई, 360ए/3360ए/4, 360ए/5, 16, 168, 17.2डी/1ए, 308बी उद्योग केंद्र-2 में शाम 5.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
29 मई को इन इंडस्ट्रियल इलाकों में कटेगी बिजली
- 29 मई को उद्योग केंद्र-2 के प्लॉट नंबर 12 से 42 और 402 से 432 में साम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक 1 घंटे के लिए बिजली कटौती होगी।
- इसके अलावा इकोटेक 6 इलाके के D-006, D-009/3, I-54 से I-62, I-71 से I-73, J-63 से J-80, J-135 से J-145, K-112 से K-149, K-443 से K-465, S-3, A-2 BLOCK, A-3 BLOCK SITE-5 इलाकों में भी शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक बत्ती गुल रहेगी।