Greater Noida Power Cut: ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में कटेगी बिजली, भीषण गर्मी में 27 मई को गुल रहेगी बत्ती

Greater Noida Power Cut: 27 मई को ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटने वाली है। इसके लिए कंपनी ने लिस्ट जारी की है, जिसमें कई रिहायशी इलाकों के साथ ही इंस्टीट्यूट्स और कॉलेज भी शामिल हैं।

Updated On 2025-05-27 13:37:00 IST

Greater Noida Power Cut: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। हाल ही में मौसम में बदलाव के कारण थोड़ा राहत मिली, लेकिन एक बार फिर गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर किसी इलाके में बिजली कटौती हो, तो लोगों का जीना और मुश्किल हो सकता है। हालांकि आज भीषण गर्मी के बीच बहुत से इलाकों में बिजली कटने वाली है। NPCL ने मेंटेनेंस वर्क के कारण आज ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी है। इसके लिए कंपनी की तरफ से लिस्ट भी जारी की गई है।

इन इलाकों में कटोगी बिजली

ग्रेटर नोएडा के स्टेलर वन, सीआरसी सबलाइम, अरिहंत अंबर, एआईजी रॉयल, फ्लोरा हेरिटेज, रिदम काउंटी, मॉर्फियस प्रतीक्षा, रुद्र पैलेस हाइट्स, एनसीआर मोनार्क, देविका गोल्ड होम्स, राजहंस सोसायटी, एक्सप्रेस एस्ट्रा, बिसरख और ऐमनाबाद कमर्शियल कनेक्शन, बिसरख पुलिस स्टेशन, बिसरख ब्लॉक कार्यालय, बिसरख डिस्पेंसरी आदि जगहों पर दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।

वहीं इकोविलेज 3, स्मार्ट सिटी- किंग्सवुड, गैलेक्सी सफायर मॉल, गोल्फ होम्स में दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे के बीच बिजली कटौती की जाएगी।

इन इंस्टीट्यूशनल इलाकों में कटेगी बिजली

नॉलेज पार्क 3 के प्लॉट नंबर 1 से 21 तक बिजली नहीं आएगी। इस इलाके में जीएल बजाज कॉलेज, आईआईएमटी कॉलेज, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज, ग्रेटर नोएडा हॉस्टल, पसंदी इन्फोटेक शामिल हैं। इन जगहों पर दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

इन रिहायशी इलाकों में भी कटेगी बिजली

वहीं सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीएनजी पंप और पेट्रोल पंप, लखनावली, यामाहा कंपनी के पास बीएसएनएल एक्सचेंज आदि के आसपास के इलाकों में दशाम 4.30 बजे से शाम 6.15 बजे तक बिजली कटेगी।

इंडस्ट्रियल इलाकों में कटेगी बिजली

उद्योग केंद्र 2 के बहुत सी कंपनियों की 5.30 बजे से 7.00 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

Tags:    

Similar News