Greater Noida Suicide: ग्रेटर नोएडा में डॉक्टर ने की आत्महत्या, 21वीं मंजिल से लगाई छलांग
ग्रेटर नोएडा में एक ट्रेनी डॉक्टर ने 21वीं मंजिल के फ्लैट के बाहर बालकनी से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि युवक अपनी बहन से मिलने के लिए आया था।
ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने 21मंजिल से कूदकर आत्महत्या की।
Greater Noida Suiside: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 सोसाइटी के 14 एवेन्यू की 21वीं मंजिल से कूदकर सोमवार को एक ट्रेनी डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह ग्रेटर नोएडा में अपनी मां के साथ बहन से मिलने आया था। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों से जानकारी ली, तो पता चला कि मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने मृतक की पहचान शिवा शर्मा के तौर पर की है। शिवा शर्मा एक ट्रेनी डॉक्टर था। वह मूलरूप से मथुरा का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में शिवा की बहन रहती है। यहां वह रविवार को अपने मम्मी-पापा के साथ बहन से मिलने आया था। सोमवार दोपहर शिवा अचानक फ्लैट से बाहर निकला और बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों से बात की, तो पता चला कि शिवा 2015 बैच का स्टूडेंट था। उसने दिल्ली के एक निजी कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की थी। सब कुछ सही चल रहा था।
साल 2020 में कोरोना के दौरान किन्हीं कारणों से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। इसके बाद शिवा काफी ज्यादा परेशान रहने लगा। जिस कारण उसकी डॉक्टरी की ट्रेनिंग भी छूट गई थी। इस दौरान वो काफी डिप्रेशन में था। बिसरख कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अभी को स्पष्टीकरण नहीं दिया है, कि आत्महत्या की असली वजह क्या थी। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर ये कहा जा रहा है कि अपनी बीमारी के चलते शिवा ने ये कदम उठाया है। सेंट्रल नोएडा की एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि उन्हें शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।