Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बन रहा 5 KM लंबा पेरिफेरल रोड, 4 से अधिक गांव के लोगों को मिलेगा फायदा
Greater Noida Peripheral Road: ग्रेटर नोएडा के पाली गांव में 5 किमी से ज्यादा लंबाई का पेरिफेरल रोड बनाया जा रहा है। इस रोड के बनने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चालू होने के बाद क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
ग्रेटर नोएडा में बनेगा नया लिंक रोड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के पाली गांव के पास 5.1 किमी लंबा पेरिफेरल रोड बनाया जा रहा है। इस रोड का काम लगभग 25 फीसदी तक पूरा हो गया है, जबकि बाकी का तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस परियोजना को अगले साल तक पूरा करने का टारगेट रखा है। इस पेरिफेरल रोड के बन जाने से ग्रेटर नोएडा और दादरी के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। साथ ही पाली समेत आसपास के गांवों को काफी फायदा मिलेगा।
बता दें कि यह रोड नए बसाए जा रहे अयोटा सेक्टर के लिए बनाया जा रहा है, जो पाली गांव के पास स्थित है। इस पेरिफेरल रोड को आगे चलकर 130 मीटर चौड़ी ग्रेटर नोएडा नोएडा वेस्ट लिंक रोड से जोड़ने की योजना बनाई गई है। इससे मालवाहक वाहनों के आवागमन में अधिक सुविधा होगी।
24 करोड़ रुपए होंगे खर्च
ग्रेटर नोएडा में पाली गांव के पास बनाए जा रहे पेरिफेरल रोड की चौड़ाई 60 मीटर है। इसके निर्माण में करीब 24 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी तिलपता कंटेनर डिपो के पास अयोटा नाम के एक नए सेक्टर का विकास कर रही है। इसे शहर में लोकल इंस्टीट्यूट खोलने और थोक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया जा रहा है। इस एरिया में जमीन का आवंटन करने से पहले मूलभूत सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत अथॉरिटी ने पेरिफेरल सड़क बनाने की योजना बनाई है।
बता दें कि इस सड़क की कुल लंबाई 5100 मीटर होगी। इनमें से 1470 मीटर की दूरी तक सड़क की चौड़ाई 43 मीटर रहेगी, जबकि 3490 मीटर की दूरी तक सड़क 60 मीटर चौड़ी होगी।
इन लोगों को होगा फायदा
अथॉरिटी की योजना के अनुसार, पेरिफेरल रोड का निर्माण मकौड़ा गांव के पास स्थित अंडरपास से शुरू किया गया है। इसे यहां पर पहले से बनी 60 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ा जाएगा। इससे मकौड़ा, पाली, तिलपता, थापखेड़ा समेत अन्य कई गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद यहां पर ट्रैफिक का दबाव कम करने में मदद मिलेगी। अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत 2041 में पाली गांव में ROB यानी रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इस ROB के बनने के बाद सड़क को दादरी जीटी रोड से जोड़ दिया जाएगा।