Delhi Police: दिल्ली पुलिस देगी 50 हजार का इनाम, करना होगा छोटा सा काम
खास बात है कि दूसरे स्थान पर आने वाले लोगों को 25000 रुपये का इनाम मिलेगा। तीसरे और चौथे स्थान पर हजारों रुपये का इनाम तय किया गया है।
फोटोग्राफी कर पाएं 50 हजार का इनाम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अगर आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के शौकीन हैं, तो आप दिल्ली पुलिस से भारी इनाम जीत सकते हैं। आपको भरोसा नहीं हो रहा होगा, लेकिन दिल्ली ट्रैफिक प्रहरी ऐप के माध्यम से 10000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं। आपको बस यही काम करना होगा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन की तस्वीर, वीडियो दिल्ली ट्रैफिक प्रहरी ऐप पर अपलोड करनी होगी। लापरवाही से वाहन चलाने वाले, लाल बत्ती तोड़ने, रॉन्ग साइड चलने वाले, रोड रेज और अवैध पार्किंग समेत यातायात नियम तोड़ने वाले की फोटो और वीडियो अपलोड करनी होगी। आगे आपको बताते हैं कि दिल्ली ट्रैफिक प्रहरी ऐप को कैसे यूज करना होगा?
2015 में लॉन्च हुआ था दिल्ली ट्रैफिक प्रहरी ऐप
दिल्ली ट्रैफिक प्रहरी ऐप को साल 2015 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद एक सितंबर 2024 को बेहतर सुविधाओं के साथ फिर से रिलॉन्च किया गया। अब इस ऐप में कई अन्य सुविधाओं को भी जोड़ लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि नागरिक रिपोर्ट्स के माध्यम से रोजाना 1500 से ज्यादा चालान काटे जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि इस ऐप के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की जानकारी साझा करें ताकि दिल्ली में सड़क दुर्घटनाएं न हों।
दिल्ली ट्रैफिक प्रहरी ऐप ऐसे करता है काम
- सबसे पहले आपको दिल्ली ट्रैफिक प्रहरी ऐप को डाउनलोड करना होगा
- इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीटी के माध्यम से खुद को पंजीकृत करें
- ट्रैफिक नियम के उल्लंघन की स्पष्ट फोटो, वीडियो, सटीक समय और स्थान कैप्चर कर अपलोड करें
- अगर आपकी रिपोर्ट मान्य होती है, तो स्थिति के आकलन पर पुरस्कार की श्रेणी तय होती है
प्रथम पुरस्कार में 50000 रुपये, दूसरे स्थान पर 25000 रुपये, तीसरे स्थान पर 15000 रुपये और चौथे स्थान पर 10000 रुपये की इनाम राशि दी जाती है।