Ghaziabad: गाजियाबाद में ऑटो के अंदर गूंजी किलकारी, महिला ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीपुरम में एक महिला ने ऑटो के अंदर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल जाते समय प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से ऑटो रोककर कपड़े से ढककर महिला की डिलीवरी कराई गई।

Updated On 2025-06-24 15:47:00 IST

गाजियाबाद में महिला ने ऑटो में जुड़वा बच्चों को दिया जन्म।

Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक गर्भवती महिला ने ऑटो के अंदर ही दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। मोदीनगर में गोविंदपुरी स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के बाहर सड़क पर एक ऑटो के अंदर कपड़े से ढककर महिला की डिलीवरी कराई गई। अच्छी बात रही है मां और दोनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं। उनका सीएचसी  में इलाज चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानवतापुरी कॉलोनी के रहने वाले सुदर्शन कामगार हैं। सोमवार सुबह उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन किसी वजह से एंबुलेंस काफी देर तक वहां नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते परिवार के लोगों ने ऑटो बुलाया और महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे।

कैसे हुई डिलीवरी?
जब तक परिवार के लोग महिला को ऑटो से लेकर सीएचसी पहुंच, उस समय तक प्रसव पीड़ा काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इसकी वजह से ऑटो को सीएचसी के बाहर ही रोकना पड़ा। इसके बाद सीएचसी में तैनात चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों ने ऑटो में ही महिला की डिलीवरी कराई। महिला ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया। हालांकि इस दौरान महिला को काफी देर तक भीषण गर्मी में दर्द से तड़पना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, महिला के पहले से ही 5 बेटियां हैं। अब दो जुड़वा बच्चों के जन्म से पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

मां-बच्चों का हो रहा इलाज
महिला की डिलीवरी होने के बाद मां और दोनों बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय महिला अस्पताल पहुंची, उस समय तक प्रसव पीड़ा काफी ज्यादा बढ़ गई थी, जिसकी वजह से आटो में ही डिलीवरी करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे और महिला अभी स्वस्थ हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान उन्होंने लापरवाही के सभी आरोपों को गलत बताया।

Tags:    

Similar News