Truck Accident: गाजियाबाद में ट्रक की चपेट में आने से महिला हेड कॉन्स्टेबल की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार
Ghaziabad Truck Accident: गाजियाबाद सड़क हादसे में महिला हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
गाजियाबाद सड़क हादसे में महिला हेड कॉन्स्टेबल की मौत।
Ghaziabad Truck Accident: गाजियाबाद में शनिवार 20 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे नेशनल हाईवे-9 पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला हेड कॉन्स्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में महिला की मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने हटवाया, तब जाकर वाहनों का संचालन शुरू हुआ। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला हेड कॉन्स्टेबल की पहचान मुजफ्फरनगर की रहने वाली अनुराधा के तौर पर हुई है। मौजूदा समय में अनुराधा दादरी में ड्यूटी दे रहीं थी। अनुराधा साल 2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में भर्ती हुई थीं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि शनिवार सुबह वह गोविंदपुरम से स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए गौतमबुद्धनगर जा रही थीं।
उस दौरान जब उनकी स्कूटी NH-9 पर लालकुआं के पास ओम साईं फार्म हाउस के सामने पहुंचीं, तो तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में अनुराधा घायल होकर मौके पर गिर गईं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
आरोपी चालक की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला हेड कॉन्स्टेबल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में ACP का कहना है कि आरोपी चालक फरार है, जिसकी तलाश की जारी है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।