Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद में 11 जुलाई से इन वाहनों की एंट्री बंद, कैसे पहुंच सकेंगे दिल्ली, पढ़ें एडवाइजरी

Ghaziabad Traffic Advisory: 11 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद में रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। देखें ट्रैफिक एडवाइजरी...

Updated On 2025-07-05 09:54:00 IST

गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी।

Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इसके तहत 11 जुलाई की रात 10 बजे से गाजियाबाद में ट्रक, बस, ट्रैक्टर, कैंटर जैसे भारी वाहनों की एंट्री नहीं हो जाएगी। इन वाहनों पर रोक 25 जुलाई की रात 8 बजे तक रहेगी। ऐसे में भारी वाहनों को NH-9 और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए अपने कर गंतव्य तक जाना होगा। इसके अलावा न्यू लिंक रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मेरठ रोड पर भी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

शुक्रवार को ADSP ट्रैफिक ने ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर रूट डायवर्जन प्लान की जानकारी दी। 17 जुलाई से हल्के वाहनों के लिए भी डायवर्जन रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। इसके लिए अभी विचार किया जडा रहा है।

क्या रहेगा रूट डायवर्जन?

  • दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन तुलसी निकेतन बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर होते हुए गाजियाबाद में एंट्री नहीं कर सकेंगे। इन वाहनों को हरिद्वार, मुरादाबाद, अमरोहा, लखनऊ की ओर जाना चाहते हैं, वो दिल्ली के चौधरी चरण सिंह मार्ग (रोड नंबर 56) होते हुए यूपी गेट से होकर NH-नौ द्वारा डासना इंटरसेक्शन पहुंचेंगे, फिर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • बागपत से आने वाले वाहन दिल्ली जाने के लिए ट्रोनिका सिटी/सोनिया विहार होते हुए जा सकेंगे।
  • लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनों का पूरी तरह से बंद रहेगा।
  • हापुड़ या बुलंदशहर से आने वाले वाहनों के लिए लाल कुआं, डासना पुल, आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से होते हुए गाजियाबाद शहर की ओर संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। ऐसे में यहां से आने वाले वाहन दिल्ली जाने के लिए NH-9 का इस्तेमाल करेंगे।
  • संतोष मेडिकल कट (जल निगम टी-पॉइंट) से नई लिंक रोड पर मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
  • इसके अलावा कालापत्थर, सेक्टर-62, खोड़ा, गौड़ ग्रीन, खोड़ा, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से NH-9 होते हुए इंदिरापुरम एरिया में भी भारी वाहनों पर रोक रहेगी।
  • गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग NH-34 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल और कुंडली की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन दुहाई उतार से NH-34 पर नहीं उतर सकते हैं।
  • हापुड़/भोजपुर से आने वाले वाहनों का मोदीनगर की ओर आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
  • सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद अंडरपास होकर साहिबाबाद स्टेशन कट GT रोड की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

जरूरी हेल्पलाइन नंबर जारी

  • सिटी कंट्रोल रूम - 9643208942
  • रूरल कंट्रोल रूम - 8929436700
  • ट्रैफिक कंट्रोल रूम - 9643322904
  • ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सिटी एरिया- 7398000808
  • ट्रैफिक इंस्पेक्टर, लोनी एरिया- 9219005151

जरूरत पड़ने पर हो सकता है बदलाव

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, अगर कांवड़ियों की संख्या बढ़ती है, तो डायवर्जन प्लान में बदलाव भी किया जा सकता है। इस दौरान मुख्य कांवड़ मार्ग के साथ ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से भी कांवड़ियों का निकाला जा सकता है।

Tags:    

Similar News