Namo Bharat Train: मात्र 37 मिनट में गाजियाबाद से पहुंच सकेंगे गुरुग्राम, NCRTC के एमडी ने पेश की डीपीआर

Namo Bharat Train NCRTC: भविष्य में गुरुग्राम से गाजियाबाद के बीच सफर करना लोगों के लिए आसान हो जाएगा। वो मात्र 37 मिनट में गाजियाबाद से गुरुग्राम पहुंच सकेंगे। वर्तमान समय में इस दूरी को तय करने में 100 मिनट का समय लगता है।

Updated On 2025-05-27 15:12:00 IST

नमो भारत ट्रेन।

Namo Bharat Train NCRTC: गुरुग्राम से गाजियाबाद के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुग्राम से गाजियाबाद तक सफर करने वाले लोग 37 मिनट में इस दूरी को पूरा कर लेंगे। इसके लिए नमो भारत ट्रेन परियोजना को मंजूरी मिलने वाली है। हालांकि वर्तमान समय में सड़क मार्ग से ये दूरी तय करने में लगभग 100 मिनट का समय लगता है।

सीएम सैनी ने मंजूरी प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली-एनसीआर आरआरटीएस प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। बैठक में सीएम सैनी ने पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह को इस योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को भी जल्द काम कराने के निर्देश दिए ताकि दिल्ली-एसएनबी और दिल्ली-करनाल कॉरिडोर की मंजूरी प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

प्रस्तावित हैं 8 कॉरिडोर

वर्तमान समय में NCR में नमो भारत ट्रेन परियोजना के तहत 8 कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। इनमें से दो प्रमुख कॉरिडोर पर NCRTC के एमडी शलभ गोयल ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) पेश की। इनमें से 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर लगभग बनकर तैयार है और इसके कुछ स्टेशन्स पर काम अंतिम चरण में चल रहा है।

हरियाणा में बनेंगे ये दो कॉरिडोर

इसके अलावा 105 किलोमीटर लंबा दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी और 136 किलोमीटर लंबा दिल्ली-पानीपत-करनाल कॉरिडोर फेज-I में निर्माणाधीन है। इन परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे ट्रैफिक की स्थिति बेहतर हो सकेगी और यात्रा में आसानी होगी।

बता दें कि नमो भारत ट्रेन से हरियाणा के अलग-अलग शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट तक सीधी पहुंच बनाए जाने की योजना है। इस नमो भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस ट्रेन में प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और ऑटोमेटेड फेयर डिडक्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

Tags:    

Similar News