Ghaziabad Train Fire: गाजियाबाद में पूर्णिया स्पेशल ट्रेन में लगी आग, लगेज कोच जलकर खाक

Ghaziabad Train Fire: गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। देखें वीडियो...

Updated On 2025-09-11 13:29:00 IST

गाजियाबाद में पूर्णिया स्पेशल ट्रेन में लगी आग।

Ghaziabad Train Fire: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर आनंद विहार-पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग पैसेंजर कोच तक नहीं पहुंची। उससे पहले ही उसे बुझा दिया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी। 

यह घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे हुई। पूर्णिया स्पेशल ट्रेन दिल्ली से बिहार के लिए रवाना हुई। इसी दौरान जब ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन के पास पहुंची, तो पार्सल कोच से आग की लपटें उठती दिखाई दीं, जिसके बाद तुरंत ट्रेन को रोक दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक लगेज बोगी से चिंगारियां उठती दिखाई दीं। सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया।

बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन

आग पर काबू पाने के बाद जली हुई बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन को बिहार के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया कि आग किस वजह से लगी थी। बताया जा रहा है कि शुरुआत में कुछ सामानों में आग लगी थी, जो पूरे कोच में फैल गई। यह भी पता नहीं चला है कि घटना में कितने सामान का नुकसान हुआ है। इस हादसे के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल था, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Tags:    

Similar News