Noida Police Constable Murder Case: मुख्य आरोपी कादिर का भाई आदिल मुठभेड़ में गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Ghaziabad News: गाजियाबाद में सिपाही सौरभ की हत्याकांड के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार रात को पुलिस और आरोपी आदिल के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपी के घायल होने की सूचना मिली है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-05-30 14:57:00 IST

Ghaziabad News: गाजियाबाद में सिपाही सौरभ हत्याकांड के मामले में वांछित आरोपी आदिल को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ बुधवार रात वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना-इकला रोड पर हुई, जिसमें आदिल के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल डासना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी कादिर का भाई आदिल डासना-इकला रोड पर देखा गया है। इसके आधार पर वेव सिटी पुलिस ने इंस्पेक्टर अनिल राजपूत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। रात करीब 8:30 बजे पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की और आदिल को रोकने का प्रयास किया। आदिल ने बाइक पर भागने की कोशिश की, लेकिन ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा। बचाव में उसने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। इस दौरान आदिल के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे घायल हालत में पकड़ लिया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आदिल के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे और बिना नंबर प्लेट की काली स्प्लेंडर बाइक बरामद की। पूछताछ में आदिल ने सिपाही सौरभ की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस का कहना है कि आदिल मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का निवासी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि आदिल की गिरफ्तारी इस हत्याकांड की जांच में महत्वपूर्ण सफलता है। उन्होंने कहा कि इस मामले की साजिश की कई परतें सामने आ सकती हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

यह हत्याकांड 25 मई 2025 की रात मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में हुआ था। जब नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस लूट के मामले में वांछित कादिर को पकड़ने गई थी। कादिर की गिरफ्तारी के दौरान उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की, जिसमें सिपाही सौरभ कुमार के सिर में गोली लगी और उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस अब कादिर और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले की पूरी साजिश को उजागर करने में जुटी है। गाजियाबाद पुलिस और गौतमबुद्ध नगर पुलिस संयुक्त रूप से इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News