Murder case: ठेका बंद होने के बाद शराब मांगना पड़ा भारी, सेल्समैन ने कर दी ग्राहक की हत्या
Ghaziabad Murder case: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन दुकान बंद होने के बाद शराब मांगने के कारण सेल्समैन ने ग्राहक की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पंजाब में पूर्व फौजी ने पत्नी-सास का किया मर्डर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad Murder case: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से खौफनाक घटना सामने आई है। यहां पर शराब लेने के लिए आए एक ग्राहक को सेल्समैन ने मौत के घाट उतार दिया। यह घटना सोमवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ठेका कर्मचारी ने पत्थर से पीट पीटकर ग्राहक की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना कि आरोपी ने ग्राहक को शराब देने से मना कर दिया था, जिसके कारण उनके बीच विवाद शुरू हुआ।
यह विवाद इतना बढ़ गया कि सेल्समैन ने ग्राहक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान नूरनगर सुहानी के रहने वाला चंद्रपाल के रूप में की गई है। वह सोमवार तड़के राजनगर एक्सटेंशन स्थित त्यागी वाइन शॉप पर शराब लेने के लिए गया था। वहां पर किसी बात को लेकर सेल्समैन के साथ उसका विवाद हो गया था।
क्या है पूरा मामला?
एसपी उपासना पांडेय ने बताया कि जांच में पता चला है कि चन्द्रपाल वाइन शॉप बंद होने के बाद शराब लेने पहुंचा था। इस दौरान सेल्समैन ने उसे 10 बजे आने के लिए कहा, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में यह विवाद झड़प में बदल गया और सेल्समैन ने चंद्रपाल के सिर पर पत्थर से वार कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल अवस्था में पड़े चंद्रपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।
पत्नी ने की शराबी पति की हत्या
इससे पहले 28 सितंबर को भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब एक ट्रक ड्राइवर मनीष की ईंट से बार करके हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि मनीष की हत्या उसकी पत्नी सुनीता ने ही की है। पुलिस के अनुसार, 28 सितंबर की रात को भट्ठा नंबर 5 रोड पर स्थित ठेके पास शराब पी रहा था।
इस दौरान सुनीता ने मनीष से घर चलने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिस दौरान मनीष ने सुनीता और उसकी बेटियों को गाली दीं। इस बात नाराज सुनीता ने ईंट से वार कर मनीष की हत्या कर दी। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी सुनीता ने गुमराह करने के लिए मनीष के दोस्त अक्षय और भोला पर हत्या का आरोप लगा दिया।