Ghaziabad Police: हिस्ट्रीशीटर के बर्थडे पार्टी में झूमे दरोगा-सिपाही, वीडियो वायरल होने पर 4 सस्पेंड

Ghaziabad Police: गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर के बर्थडे पर पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी बीयर की बोतल के साथ झूमते नजर आ रहे हैं। जानें मामला...

Updated On 2025-09-30 14:24:00 IST

गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर की पार्टी में डांस करते पुलिसकर्मी।

Ghaziabad Police: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे जाम छलकाने और ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने हिस्ट्रीशीटर के बर्थडे पर पहुंचकर नशे में डांस किया। इस वीडियो के सामने आने के बाद इन पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रांस हिंडन के संज्ञान में मामला सामने आया।

डीसीपी ने इस मामले में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद पुलिस थाना के सीमापुरी चौकी इंचार्ज और 3 सिपाही शामिल हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटर की बर्थडे पार्टी में झूम रहे हैं। पार्टी में पुलिसकर्मियों ने बीयर की बोतलें हाथ में लेकर खूब ठुमके लगाए और युवती के साथ डांस भी किया। हालांकि हरिभूमि डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक की बर्थडे पार्टी का आयोजन हो रहा है। इस पार्टी में दरोगा आशीष जादौन और सिपाही योगेश, ज्ञानेंद्र और अमित भी पहुंच गए। वे सभी सिविल ड्रेस में थे। उन्होंने पार्टी में जाम छलकाया और डांस गर्ल के साथ खूब ठुमके लगाए।

इसी दौरान किसी शख्स ने पार्टी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो के कारण पुलिस विभाग पर सवाल खड़े हो रहे थे, जिसके कारण तुरंत पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया।

वायरल वीडियो की जांच के बाद एक्शन

पार्टी में पुलिसकर्मियों के जाम छलकाने का वीडियो सामने आने के बाद एसीपी स्तर पर जांच की गई। जांच में पता चला कि वीडियो में बीयर की बोतलों के साथ डांस कर रहे पुलिसकर्मी साहिबाबाद थाने के सीमापुरी चौकी इंचार्ज और सिपाही हैं। इसके बाद उन पर तुरंत कार्रवाई की गई।

दरअसल, हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरशाद ने पुलिसवालों को बर्थडे पार्टी दी थी। इसमें सीमापुरी चौकी इंचार्ज और सिपाही भी शामिल हुए। यह पार्टी 'रोज बार' नाम की एक बार में देर रात 12 बजे से तड़के 2:30 बजे तक आयोजित की गई थी।

Tags:    

Similar News