Ghaziabad News: हिंडन एयरपोर्ट से 10 नई उड़ानें शुरू, मंत्री नायडू ने दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने अहमदाबाद और इंदौर की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज 10 नई उड़ानें शुरू की हैं, जल्द ही...
हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो की 10 नई फ्लाइट्स का शुभारंभ।
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से आज नई उड़ानों का शुभारंभ हुआ है। इंडिगो की ओर से अहमदाबाद और इंदौर समेत 8 शहरों के लिए 10 नई उड़ानों को रवाना किया गया है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने अहमदाबाद और इंदौर की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि आज हम हिंडन एयरपोर्ट से 10 नए कनेक्शन शुरू करने जा रहे हैं। यह इंडिगो की मदद से मुमकिन हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले हिंडन बैक दिल्ली का बैकअप हवाई अड्डा लगता था, लेकिन अब यह दिल्ली का बैकबोन हवाई अड्डा बनने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और इंदौर समेत कई शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी है, जबकि कुछ शहरों को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट की उड़ान गाजियाबाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश के साथ ही भारत की उड़ान को दर्शाता है।
उड़ान के साथ यात्रियों की संख्या बढ़ी
उन्होंने कहा कि हिंडन को हर शहर से कनेक्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इंडिगो इन प्रयासों को नए मुकाम पर पहुंचा रही है। सिविल एविएशन को बढ़ावा देने के चलते उड़ान के साथ यात्रियों की संख्या भी दोगुना हो गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होना निश्चित है।
जमीन मिलते ही एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाएंगे
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि अभी कई सुविधाएं हैं, जो कि इस एयरपोर्ट पर उपलब्ध नहीं हो पाई है। लेकिन समय के साथ सभी सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभी यह एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन जैसा लगता है। एयरपोर्ट के लिए 9 एकड़ जमीन मांगी गई है। यह जमीन मिलते ही इस एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के अन्य एयरपोर्ट की तरह यह एयरपोर्ट भी आने वाले समय में अपनी अलग पहचान साबित करेगा।