Car Accident: गाजियाबाद में कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे 4 लोगों को रौंदा, 2 महिलाओं की मौत

Ghaziabad Car Accident: गाजियाबाद में एक कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे 4 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

Updated On 2025-10-04 11:34:00 IST

गाजियाबाद में कार ने 4 लोगों को मारी टक्कर। 

Ghaziabad Car Accident: गाजियाबाद में शनिवार, 4 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े 5 बजे बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली चार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया। फिलहाल पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक यह हादसा दिल्ली के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग कट पर हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि शनिवार सुबह जीटी रोड पर राकेश मार्ग कट पर एक तेज रफ्तार कार आई और मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर मारते हुए कार डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 56 साल की मीनू प्रजापति और 60 वर्षीय सावित्री देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं 55 साल की कमलेश और विपिन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज 

पुलिस पूछताछ में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। वहीं चालक की भी पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News