Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में पिकअप से टकराईं 3 बाइक, अचानक ब्रेक लगाने से हादसा, 1 की मौत
Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में हाईवे पर पिकअप वाहन और 3 बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Shajapur Bus Accident 2025
Ghaziabad Accident: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया है। गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में पिकअप और 3 बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल सभी लोगों को पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। यह घटना विजय नगर थाना क्षेत्र में एनएच-9 पर एबीईएस कट के पास हुई।
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में पीछे से स्पीड में आ रही 3 बाइक ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि हादसे की सही वजह सामने नहीं आई है।
इस वजह से हादसे का दावा?
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन दिल्ली से डासना की ओर जा स्पीड में जा रहा था। पिकअप के पीछे 3 बाइक चल रही थीं और उनकी गति भी तेज थी। इसी दौरान पिकअप वाहन के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसकी वजह से पीछे से आ रही तीनों बाइक तेजी से पिकअप से टकरा गईं। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी। पिकअप के पीछे चल रही एक बाइक पर 3 लोग सवार थे, जबकि अन्य दोनों बाइकों पर 1-1 लोग सवार थे। टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए, जिसकी वजह से एक बाइक सवार की मौत हो गई। उसकी पहचान नरेंद्र के रूप में की हुई है, जो कि कवि नगर क्षेत्र के रहने वाले थे।
हादसे में कई लोग घायल
इस हादसे में बाइकों पर सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें बुलंदशहर के रहने वाले नीरज, फर्रुखाबाद के शिवम और राजेंद्र शामिल हैं। घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से घायलों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं, हादसे के बाद पिकअप वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पिकअप चालक की तलाश जारी
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पिकअप वाहन चालक की भी तलाश की जा रही है, जिसके लिए पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।