Delhi Firing News: चांदनी चौक में दिनदहाड़े फायरिंग, कैशियर से 35 लाख लूटकर फरार हुए बदमाश
Delhi Firing News: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की। इसके बाद वहां ज्वेलरी शॉप के कैशियर से 35 लाख लूटकर फरार हो गए। कूचा घासीराम इलाके में 30 लाख की लूटपाट की खबर है।
Crime news
Delhi Firing News: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। चांदनी चौक इलाके के कटरा नील के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाश एक कैशियर से 35 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं कूचा घासीराम इलाके में दो बदमाश एक ऑफिस में घुस गए। उन्होंने कर्मचारी को बंधक बनाकर उसके ऑफिस से 30 लाख लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के चांदनी चौक के कटरा नील के सामने बनी ज्वेलरी शोरूम के बाहर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इससे आसपास को लोगों में हड़कंप मच गया। पता चला कि कुछ बदमाशों ने लोगों में डर बनाने के लिए फायरिंग की और कैशियर विक्की जैन से 35 लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तहकीकात शुरू की।
वहीं दूसरी वारदात कूचा घासीराम इलाके में हुई। यहां शनिवार दोपहर फर्म के कर्मचारी को बंधकर बनाकर 30 लाख लूटने की खबर मिली। वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित को ऑफिस के शौचालय में बंद कर दिया और फरार हो गए। इस मामले में लाहौरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि इस मामले में गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले 29 वर्षीय हार्दिक रावल भोलेनाथ एंड कंपनी की फर्म कूचा घासीराम स्थित ऑफिस में काम करते हैं। वे शनिवार दोपहर 3 बजे ऑफिस में अकेले थे। इस दौरान वहां दो बदमाश पहुंचे और ऑफिस में मौजूद कैश मांगने लगे। हार्दिक के शोर मचाने पर उसके मुंह पर टेप लगा दिया और हाथ-पैर बांधकर शौचालय में बंद कर दिया।
इसके बाद ऑफिस में मौजूद 30 लाख कैश लेकर फरार हो गए। ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज में ये पूरी वारदात कैद हो गई। इसके बाद हार्दिक ने जैसे-तैसे मुंह से टेप हटाकर शोर मचाया, तो आसपास के लोगों ने उसे शौचालय से बाहर निकाला। उन्होंने बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।