Delhi Markets: दिल्ली की इन जगहों से खरीदें बेहतरीन ब्राइडल बैग्स, 150 रुपए से होते हैं शुरू
Delhi Markets: अगर आप साड़ी, लहंगे या गाउन से मैचिंग पर्स या क्लच खरीदना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
दिल्ली में ब्राइडल पर्स की बाजार।
Delhi Markets: शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में महिलाएं अपने लहंगे और कपड़ों के साथ ही मैचिंग डिजाइनर पर्स खरीदती हैं। जब तक हाथ में चमकता ब्राइडल बैग न हो, तब तक नई दुल्हन का लुक अधूरा सा लगता है। अगर आप भी डिजाइनर पर्स, क्लच या अन्य तरह के पर्स खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बता दें कि दिल्ली की मार्केट्स में इस वक्त पोटली, क्लच और हैंडबैग्स का जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिल रहा है।
अगर आप पर्स या अन्य सामान खरीदने का मन बना रही हैं, तो चांदनी चौक से लेकर करोल बाग और सरोजिनी नगर तक हर मार्केट में आप नए डिजाइन और बजट फ्रेंडली रेंज की पर्स आदि खरीद सकती हैं। इन जगहों पर पर्स की कीमत सिर्फ 150 रुपए से शुरू हो जाती है। इनकी कीमत 3000 रुपए तक जाती है। ये पर्स कढ़ाई, कुंदन वर्क, सीक्विन, पर्ल डिजाइन और कलर के मिल जाते हैं।
सरोजिनी नगर मार्केट
अगर आप कम बजट में ब्राइडल बैग खरीदना चाहती हैं, तो सरोजिनी नगर आपके लिए बेस्ट मार्केट है। यहां 150 रुपए से ही स्टोन और मिरर वर्क आदि वाले पोटली व क्लच मिल जाते हैं। सरोजिनी नगर मार्केट खासकर उन दुल्हनों के लिए है, जो कम खर्च में ट्रेंडी लुक चाहती हैं। यहां आपको हर कलर, डिजाइन का कलेक्शन मिल जाएगी। ये कलेक्शन शादी और रिसेप्शन दोनों के लिए परफेक्ट है।
करोल बाग मार्केट
करोल बाग इलाके में रॉयल टच वाले कुंदन, जरी और स्टोन स्टडेड क्लच आसानी से मिल जाएंगे। यहां आपको प्रीमियम कलेक्शन मिल जाएगा, जिनकी डिजाइन और क्वालिटी दोनों शानदार हैं। शादी के लहंगे, साड़ी और गाउन से मैचिंग हैंडबैग्स 500 रुपए से 3000 रुपए तक की कीमत हो सकती है।
चांदनी चौक मार्केट
दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट दूल्हे और दुल्हन के कपड़ों व अन्य चीजों के लिए जाना जाता है। यहां पारंपरिक ब्राइडल पोटलियां और क्लचेस का बड़ा कलेक्शन मिल जाता है। यहां पर आप गोल्डन, रेड और मरून कलर में जरी वर्क, शीशा और कुंदन डिजाइन वाले बैग्स खरीद सकेंगे। यहां आपको हैंडमेड पर्स मिल सकते हैं, जो कपड़ों से मैच करते हों। इनकी कीमत 50 रुपए से शुरू होकर 1000 रुपए तक हो सकती है।