Delhi Murder: मोमोज बेचने वाले का खूनी खेल, साथियों संग कर दी युवक की हत्या, ये वजह

Delhi Murder: दिल्ली में फरीदाबाद के रहने वाले युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। कुछ दिनों पहले मोमोज की रेहड़ी लगाने वाले लोगों के साथ उसका विवाद हुआ था। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-07-31 14:06:00 IST

दिल्ली में मोमोज बेचने वाले ने साथियों संग फरीदाबाद के युवक हत्या कर दी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Murder Case: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में फरीदाबाद के एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा युवक का साथी भी घायल हो गया। मृतक की पहचान विकास वलेचा के रूप में हुई है, जो नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। उसका दोस्त भी उसी कंपनी में काम करता था। बुधवार को विकास का जन्मदिन था, जिसके लिए वह अपने दोस्त सुमित शर्मा के साथ बर्थडे पार्टी के लिए गाजीपुर के पेपर मार्केट पहुंचा था।

इसी दौरान रोडरेज यानी गाड़ी टच होने पर हुए विवाद में कार और बाइक सवार युवकों ने उन दोनों के ऊपर रॉड से हमला कर दिया। हमलावरों ने दोनों को बुरी तरह से पीटा और फिर चाकू से विकास पर हमला कर दिया। इससे विकास की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त सुमित घायल है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

क्या है पूरी घटना?

पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक विकास और उसके दोस्त बर्थडे पार्टी मना रहे थे। इस दौरान मोमोज की रेहड़ी लगाने वाले युवक से लड़ाई की बात शुरू हो गई, जिसके बाद वे लोग उसकी पहचान करने के लिए रात के साढ़े 10 बजे गाजीपुर पेपर मार्केट पहुंचे। उन्होंने सीएनजी पंप के पास एक शराब की दुकान पर मोमोज वाले युवक सलमान को पहचान लिया, जिसके बाद उनके बीच में पुरानी लड़ाई को लेकर कहासुनी हो गई। मोमोज बेचने वाले सलमान ने तुरंत एक रॉड निकाली और अपने दोस्तों के साथ विकास और उसके दोस्त पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने चाकू मार विकास की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों की पहचान सलमान (24), आजाद कुमार मिश्रा (31) और मोनू मिश्रा (28) के रूप में हुई है। इनके साथ एक 13 साल का लड़का भी वारदात में शामिल था

पूर्व में क्या हुआ था विवाद?

पूछताछ में पता चला कि दो दिन पहले विकास का खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले सलमान के साथ मोमोज की रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर सलमान और उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी सलमान और उसके दो साथियों की पहचान कर ली है। ये सभी आरोपी खोड़ा के रहने वाले हैं। इस मामले में शिकायत के आधार पर गाजीपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर की गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News