ED Raid: ग्लोबल साइबर फ्रॉड केस में ED की बड़ी कार्रवाई, 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
ED Raid: ईडी ने साइबर फ्रॉड मामले में दिल्ली समेत 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। ED की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है।
दिल्ली से लेकर देहरादून तक ईडी की छापेमारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ग्लोबल साइबर फ्रॉड मामले में दिल्ली से लेकर नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून समेत 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। ED की जांच में खुलासा हुआ है कि साइबर फ्रॉड मामले में ठगों ने करीब 260 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। यह कार्रवाई CBI और दिल्ली पुलिस की FIR के आधार पर आज PMLA के तहत की गई है।
जांच एंजेसियों के मुताबिक ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपी पहले खुद को पुलिस या जांच अधिकारी बताकर विदेशी और भारतीय नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे। बताया जा रहा है कि कुछ मामलों में Microsoft और Amazon के टेक सपोर्ट के रूप में भी धोखाधड़ी की गई है। पीड़ितों से हड़पे गए पैसों को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर आरोपियों तक पहुंचाया गया है।
ED की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने बिटकॉइन के रूप में करीब 260 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं। इस बिटकॉइन को USDT में बदला गया है, जिसे हवाला ऑपरेटर्स के माध्यम से UAE कैश में बदला गया है। धोखाधड़ी का यह पूरा मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले साइबर अपराध नेटवर्क से कनेक्ट है।
इससे जुड़े आर्थिक धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। ED की इस मामले में छापेमारी की प्रक्रिया जारी रहेगी। ED का कहना है कि इस फ्रॉड के पर्दाफाश होने से कई और मामले भी सामने आने की संभावना है।