Anil Ambani: बिजनेसमैन अनिल अंबानी को झटका, रिलायंस की 50 कंपनियों और 35 परिसरों पर ईडी की रेड

Anil Ambani: अनिल अंबानी की 50 से ज्यादा कंपनियों और 35 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। उन पर बैंक लोन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोप है।

Updated On 2025-07-24 15:16:00 IST

अनिल अंबानी के ठिकानों पर ईडी का छापा

Anil Ambani: देश के जाने-माने बिजनेसमैन अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 कंपनियों और 35 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है। ईडी की ये कार्रवाई सुबह से चल रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी की ये छापेमारी यस बैंक लोन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है।

बता दें कि देश के अमीरों की लिस्ट में रहे अनिल अंबानी की कई कंपनियां वर्तमान समय में दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। वहीं बहुत सी कंपनियां बिक चुकी हैं। हाल ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अनिल अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस को फ्रॉड घोषित कर दिया है।

वहीं सीबीआई द्वारा दर्ज की गई दो एफआईआर के बाद ये छापेमारी की गई है। इसके अलावा इस मामले से जुड़ी जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा, नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी, नेशनल हाउसिंग बैंक और सेबी जैसी एजेंसियों ने ईडी को दी थी।

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि 2017 से 2019 के बीच यस बैंक ने रिलायंस को लगभग 3000 करोड़ रुपए का लोन दिया था। आरोप है कि ये लोन शेल कंपनियों और ग्रुप की दूसरी कंपनियों को दिए गए थे। हालांकि इस लोन को वहां से कहीं और भेज दिया गया। जांचकर्ताओं को संदेह है कि इस घोटाले में यस बैंक के कुछ अधिकारियों या प्रमोटरों की घोसखूरी भी भूमिका में शामिल हो सकते हैं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि यस बैंक की ऋण स्वीकृति प्रक्रिया में गंभीर खामियां पाई गईं। इनमें पीछे की तारीख वाले क्रेडिट कार्ड इश्यू, आर्थिक रूप से कमजोर कंपनियों को लोन देना, लोन शर्तों का उल्लंघन, खाता एवरग्रीनिंग, ड्यू डिजिलेंस समेत कई खामियां शामिल हैं।

ईडी के सूत्रों ने जानकारी दी कि अब तक 50 से ज्यादा कंपनियों और 25 से ज्यादा लोगों को जांच के दायरे में लिया गया। इसके अलावा सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में पता चला कि एक साल के अंदर कंपनी के कॉरपोरेट लोन बुक में दोगुनी बढ़ोतरी को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई गई है।

Tags:    

Similar News