New Road: ग्रेटर नोएडा से 20 मिनट में पहुंचेंगे फरीदाबाद, इस पुल तक बनेगी नई सड़क

Manjhawali Bridge: ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद जाने के लिए मंझावली पुल तक नई सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क से लोग आसानी से फरीदाबाद पहुंच सकेंगे।

Updated On 2025-08-06 11:01:00 IST

ग्रेटर नोएडा में बनेगी नई सड़क। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Manjhawali Bridge: ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद जाने की राह अब आसान हो जाएगी, क्योंकि ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद के मंझावली पुल से कनेक्ट करने की समस्या को अब दूर कर लिया गया है। इस कड़ी में गौतमुद्ध नगर की सीमा में मंझावली पुल तक 1.7 Km लंबी नई सड़क बनाने का फैसला लिया गया है। उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से सड़क को बनाने के लिए 65.5 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है।

प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक मंझावली गांव के सामने यमुना पर ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पुल बना लिया गया है, लेकिन अब तक ग्रेटर नोएडा के अट्टा गुजरान गांव से सड़क बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राह चलते लोगों और वाहन चालकों को गड्ढों का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से यातायात भी प्रभावित होता है। यहां तक कि सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में मंझावली पुल को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करने के लिए 4.99 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।

4 गांवों की जमीन खरीदी जाएगी

प्राधिकरण का कहना है कि 4.99 किलोमीटर लंबी सड़क में करीब 1.7Km लंबी सड़क बनेगी। बची हुई 3.29Km सड़क पहले से है। नई सड़क को मंझावली पुल से कनेक्ट किया जाएगा। 4.99Km लंबी इस पूरी सड़क को चार लेन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी PWD विभाग को दी गई है। सड़क बनाने के लिए 4 गांवों की करीब 6.888 हेक्टेयर जमीन को खरीदा जाएगा। वहीं जिला प्रशासन किसानों से कुल 3,720 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन खरीद रहा है। बताया जा रहा है कि 110 किसानों से जमीन खरीदी जाएगी।

करोड़ों के बजट को मिली मंजूरी

PWD की अधिशासी अभियंता कंचन का कहना है कि सड़क बनाने के लिए 65.5 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है। सड़क बनाने के लिए टेंडर डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। SDM LA बच्चू सिंह का कहना है कि 50 प्रतिशत किसानों से जमीन खरीदी जा चुकी है। यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। बता दें कि परियोजना को लेकर पहले ही 25 करोड़ रुपये पहले ही मिल चुके है।

Tags:    

Similar News