Dwarka Murder: देवर के साथ मिलकर पति की हत्या, पहले नींद की गोली, फिर दिए बिजली के झटके!

Dwarka Murder: दिल्ली के द्वारका इलाके में पत्नी सुष्मिता ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने पहले करण को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर बिजली का करंट दिया।

Updated On 2025-07-21 13:50:00 IST

द्वारका मर्डर केस।

Dwarka Murder: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस बारे में बताया कि 36 वर्षीय करण देव की पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी चचेरे देवर राहुल ने मिलकर करण की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई को अस्पताल से पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि करण नाम के एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस अस्पताल पहुंची, तो वहां मौजूद करण के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। करण के सगे भाई कुणाल ने मौत की आशंका जताई।

कुणाल ने कहा कि एक दिन सुष्मिता रोते हुए घर आई और उसने कहा कि करण को बिजली का झटका लग गया है। इसके बाद परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुष्मिता पोस्टमार्टम न कराने की जिद करने लगी, तो परिवार वालों को संदेह हुआ।

इसके बाद राहुल का फोन देखा गया, तो एक के बाद एक साजिश की परतें खुलने लगीं। चैट पढ़ने के बाद परिवार वालों ने सुष्मिता और राहुल (मृतक का चचेरा भाई) की चैट देखी। इस चैट में दोनों करण को जान से मारने की बात कर रहे थे। इसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।

परिवार वालों ने सुष्मिता को पकड़ा और इस मामले में उससे पूछताछ की, तो उसने माना कि उसने अपने पति करण को दही और पानी में नींद की गोलियां मिलाकर दी थीं। जब नींद की गोलियों ने करण की जान नहीं ली, तो आगे की योजना बनाकर बिजली के तार से हाथों और दिल के पास करंट दिया गया। कुणाल ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड की, जिसमें सुष्मिता ने अपना गुनाह कबूल किया।

जानकारी के अनुसार, कुणाल और सुष्मिता की शादी 10 साल पहले हुई थी। वे हाल ही में किराए के मकान में रहने के लिए गए थे। दोनों के एक 6 साल का बेटा भी है। हालांकि हत्या के समय उसका 6 साल का बेटा घर पर नहीं था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News