DTC Free Pass: दिल्ली की महिलाओं के लिए 'सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड' लॉन्च, सीएम ने किया ऐलान

डीटीसी और कलस्टर बसों में फ्री सफर के लिए महिलाओं को सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड जारी करने की योजना पर अपडेट है। सीएम ने कहा कि स्मार्ट कार्ड को लॉन्च कर दिया गया है।

Updated On 2025-11-02 17:31:00 IST

सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड को लेकर आया नए अपडेट सामने। 

दिल्ली परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा के लिए सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड जारी करने की योजना है। डीटीसी का प्रयास था कि जल्द से जल्द सहेली पिंक कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन बताया जा रहा था कि इस योजना में विलंब हो सकता है। दरअसल, डीटीसी ने बैंकों के चयन के लिए मौजूदा निविदा को 11 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया था। लेकिन आज सीएम रेखा गुप्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड को लॉन्च कर दिया गया है। 

सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ की शुरुआत की है। अब 12 वर्ष से अधिक आयु की बेटियां, बहनें और माताएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में निःशुल्क और सहज यात्रा कर सकेंगी। यह पहल दिल्ली में महिलाओं के लिए यात्रा को आसान बनाने, सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने और नारी शक्ति को अधिक सुविधाएं और सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीटीसी अधिकारियों की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें सहेली पिंक कार्ड जारी करने की योजना पर विचार विमर्श हुआ था। सूत्रों से हवाला से बताया जा रहा है कि ज्यादातर बैंक इस योजना को लेकर उत्साहित नहीं हैं क्योंकि इस योजना के तहत बैंक को किसी तरह का वित्तीय फायदा नहीं मिलने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा निविदा को 11 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि सहेली पिंक स्माअर् कार्ड को जारी करने में करीब एक महीने का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि डीटीसी के साथ ही डिम्ट्स बसों में भी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन और उसका इंटीग्रेशन किया जाएगा। लेकिन, अब सीएम ने ऐलान कर दिया है कि सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड को लॉन्च कर दिया गया है।  

स्मार्ट कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन

बता दें कि दिल्ली परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की शुरुआत 2019 में हुई थी। महिलाओं को पिंक टिकट दिया जाता है। दिल्ली में नई सरकार आने के बाद महिलाओं के लिए सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड लॉन्च करने का ऐलान किया गया था। सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड के आवेदन डीटीसी की वेबसाइट, डीटीसी काउंटर और बैंक में उपलब्ध रहेंगे। आवेदक को अपनी फोटो, आधार कार्ड के साथ फॉर्म भरना होगा। आवेदन के आधार पर वेरिफिकेशन करने के बाद स्मार्ट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News