Dry Day in Delhi: दिल्ली में 2 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, लेकिन यहां मिलेगी शराब

Dry Day in Delhi: दिल्ली में दो दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे। इसे लेकर दिल्ली सरकार के एक्‍साइस डिपार्टमेंट ने आदेश जारी कर दिया है।

Updated On 2025-08-12 17:54:00 IST

दिल्ली में 2 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Dry Day in Delhi: दिल्ली में शराब प्रेमियों के लिए जरुरी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार के एक्‍साइस डिपार्टमेंट ने एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि राजधानी में आने वाले 2 दिन तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। आदेश के मुताबिक 15 और 16 अगस्‍त को राजधानी में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी।

15 अगस्त को आजादी और 16 अगस्त को श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर दिल्‍ली में 2 दिन ड्राई डे रहेगा। एक्‍साइस डिपार्टमेंट ने यह आदेश दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के तहत जारी किया है।

सरकार ने क्यों दिया आदेश ?

आबकारी विभाग के आदेश के मुताबिक, दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहने के साथ-साथ बार, रेस्तरां, होटल और क्लब में भी शराब परोसी नहीं जाएगी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर हमेशा की तरह इस बार भी ड्राई डे रहेगा। सरकार के इस आदेश के पीछे उद्देश्य सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना और धार्मिक अवसरों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।

यहां नहीं लागू होगा नियम

आदेश में यह भी कहा गया है कि यह प्रतिबंध सभी पर समान रुप से लागू नहीं होगा। पर्यटन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार-श्रेणी के होटलों में कमरों में शराब परोसने की परमिशन दी गई है। इस तरह के होटल अपने मेहमानों को रूम सर्विस की सहायता से शराब परोस सकते हैं। आदेश के तहत 1-15/L-15F लाइसेंस प्राप्त होटल्स शराब परोस सकते हैं। यह परमिशन केवल उन होटलों को दी गई है, जिनके पास लाइसेंस है। दूसरी संस्थानों पर यह लागू नहीं होगी।

Tags:    

Similar News