Inside Story: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर 5 अहम सवाल - जानें क्यों गरमाई सियासत

धनखड़ के इस्तीफे पर जनता के जेहन में उठ रहे सवाल। 5 अहम सवाल– क्या था असली कारण? कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? पढ़ें सभी जवाब एक जगह।

Updated On 2025-07-22 17:46:00 IST

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से सियासत गरमाई। 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने से सियासी उफान खड़ा हो गया है। कांग्रेस सांसद नीरज डांगी समेत कई विपक्षी नेताओं का आरोप है कि यह फैसला धनखड़ साहब ने अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि सरकार के दबाव में लिया है। उधर,धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा देने की वजह बताई है।

इन सबके बीच जनता के मस्तिष्क में भी ढेरों सवाल होंगे। सबसे ज्यादा सवाल यह पूछा जा रहा है कि जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया? तो चलिये जनता के सवालों के साथ उनके जवाब भी तलाशने का प्रयास करते हैं।

सबसे पहले हम जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की वजह जानने का प्रयास करते हैं। इस खबर की शुरुआत में ही आपको बता चुके हैं कि जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे की वजह खराब स्वास्थ बताया है। लेकिन, विपक्ष का सवाल भी अहम है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंने शाम 7:30 बजे तक धनखड़ से फोन पर बात हुई थी।

उन्होंने कहा कि कल उनसे बात करेंगे। उन्होंने कहा कि सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक से इस्तीफा देना संदेह पैदा करता है। हालांकि विपक्ष भले ही आरोप लगा रहा है, लेकिन बेबाक बयान देने वाले धनखड़ ने अभी तक इस इस्तीफे को सियासी दबाव से नहीं जोड़ा है।

कौन हैं जगदीप धनखड़?

जगदीप धनखड़ कहां से हैं, उनके परिवार में कौन कौन हैं, ऐसे सवाल भी तलाशे जा रहे हैं। बता दें कि धनखड़ भारतीय राजनीतिज्ञ होने के साथ ही वकील भी हैं। उनका जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना गांव में हुआ था। उन्होंने 1979 में शादी की। उनकी पत्नी का नाम सुदेश धनखड़ है। उनकी एक बेटी है, जिनका नाम कामना है। लोग ये भी सवाल पूछ रहे हैं कि धनखड़ के दामाद का नाम क्या है? उनके दामाद का नाम कार्तिकेय वाजपेई है, जो कि स्व. विजय शंकर बाजपेई के बेटे हैं।

धनखड़ के बाद कौन बनेगा उपराष्ट्रपति?

तीसरा अहम सवाल पूछा जा रहा है कि धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा। इस सवाल का सटीक जवाब देना मुमकिन नहीं है, लेकिन चर्चाएं चल रही हैं कि हरिवंश नारायण सिंह को धनखड़ की जगह मिल सकती है। हरिवंश नारायण सिंह इस समय उपसभापति की भूमिका में हैं।

अब राज्यसभा कैसे चलेगी?

लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि धनखड़ के इस्तीफे से मानसून सत्र पर असर पड़ेगा, साथ ही पूछ रहे हैं कि राज्यसभा कैसे चलेगी? बता दें कि अगर उपराष्ट्रपति अपने पद से अचानक इस्तीफा दे तो संसद की कार्यवाही उपसभापति के पास चली जाती है। उपसभापति तब तक इस भूमिका में रहते हैं, जब तक नए उपराष्ट्रपति नहीं चुन लिए जाते हैं। लेकिन, यह सच है कि धनखड़ के इस्तीफे से मानसून सत्र के हंगामेदार रहने की आशंका है।

उपराष्ट्रपति चुनाव कैसे होता है?

पांचवां अहम सवाल यह पूछा जा रहा है कि नया उपराष्ट्रपति कैसे चुना जाता है। अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए, यहां आप राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी विस्तृत खबर उपलब्ध है। 

Similar News