Delhi crime news: घरेलू झगड़े में पति को ईंट से कुचला और किया अंतिम संस्कार
Domestic Violence: दिल्ली के कापसहेड़ा में रहने वाले एक पति और पत्नी में झगड़ा हो गया, जिस वजह से पत्नी ने पति को ईंट से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
घरेलू झगड़े में पति को पत्नी ने ईंट से कुचला।
Delhi crime news: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कापसहेड़ा इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी में अपने पति को ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पति का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिजनों को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। तभी मृतक के परिजनों ने अचानक से बेटे की मौत पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक शव पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने जांच के बाद गैर इरादतन हत्या के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
अचानक मौत पर परिजनों ने जताया शक
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इस मामले की सूचना 5 जुलाई को मिली, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति को पहले बुरी तरह पीटा और बाद में ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बिजवासन श्मशान घाट में चोरी-छिपे जलाया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बिजवासन श्मशान घाट पहुंची लेकिन तब तक शव जल कर राख हो चुका था। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की, जिसमें मृतक का नाम मुकेश चौधरी बताया गया, जो कापसहेड़ा में रहता था।
वहीं, जांच के दौरान पुलिस को कॉल करने वाला विक्रम मिला। विक्रम ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 2:50 बजे उसके पास मौसी के लड़के राजेश का कॉल आया। राजेश ने बताया कि मुकेश की मौत हो गई। उन्हें अचानक मुकेश की मौत हो जाने पर शक हो रहा है।
घर पहुंची पुलिस, तो मिले दो अहम सबूत
विक्रम से पूछताछ के बाद पुलिस मुकेश के घर पर पहुंची। पुलिस मुकेश के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही थी, तभी गली में रहने वाले अंकित कुमार ने बताया कि सुबह करीब 11:36 बजे वह अपने घर पर था। तभी मृतक मुकेश के साढू की बेटी उनसे फोन मांगने आई। अंकित को उस पर शक हुआ और फोन देकर उसका पीछा किया। वहीं, कुछ दूर जाने पर उसने देखा कि भोला के घर में मुकेश जमीन पर पड़ा था और उसके हाथ पैर बंधे थे और सिर से खून बह रहा था।
पुलिस, क्राइम टीम और FSL की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने देखा कि दीवार पर खून लगा था। खून से सनी एक ईंट और डंडे के चार टुकड़े भी मिले।
हत्या में और कौन था शामिल, पुलिस कर रही जांच
वहीं, पुलिस को मृतक का भतीजा सत्यम मिला। सत्यम ने पुलिस को बताया कि मौत के दौरान दूर के रिश्ते में लगने वाले मौसा उदय आए और उसके बाद मौसी आई। मौसा उदय ने मुकेश का अंतिम संस्कार करने के लिए कहा और दोनों ने मिलकर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया गया और मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस का कहना है कि वह आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। साथ ही इस हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।