Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश के बन रहे आसार, 19 सितंबर तक रहेगी बादलों की आवाजाही
दिल्ली एनसीआर के लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए फिर से छाता लेना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 20 सितंबर के लिए दिल्ली एनसीआर के मौसम का अपडेट जारी कर दिया है। पढ़िये रिपोर्ट...
दिल्ली में कल से बारिश होने की संभावना।
दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला थमने के बाद से जहां यमुना का जलस्तर नीचे की ओर जा रहा है, वहीं लोगों को अब उमस का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग फिर से बारिश की आस लगा रहे होंगे। अब इंद्रदेवता ने ऐसे लोगों की बात सुन ली है। मौसम विभाग की मानें तो कल से दिल्ली के मौसम का मिजाज बदलेगा और कहीं-कहीं हल्की बारिश के भी आसार है। यही नहीं, 19 सितंबर तक दिल्ली एनसीआर में बादलों की भी आवाजाही रहेगी, जिसके चलते मौसम खुशगवार लगेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी मध्य और समीपवर्ती उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में मुसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में भी 14 सितंबर के लिए कुछ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि हल्की बारिश के चलते उमस से पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी, लेकिन बादलों की आवाजाही और हवा चलने से यह समस्या काफी हद तक कम महसूस होगी। विशेषकर, 16 से 20 सितंबर के बीच मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।
दिल्ली का आज का मौसम
दिल्ली में आज का मौसम खुशगवार बना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूतनम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना जताई गई है। हवा चल रही है, लिहाजा उमस की परेशानी ज्यादा महसूस नहीं हो रही है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार शाम चार बजे को दिल्ली का एक्यूआई लेवल 108 दर्ज किया गया है, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है। चूंकि कल बारिश की संभावना है, लिहाजा एक्यूआई लेव में सुधार की उम्मीद है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।