Delhi Ka Mausam: दिल्ली में आज होगी बारिश या झेलनी होगी उमस, जानें कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की सुबह होने के आसार हैं। राजधानी के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। देखें आज का मौसम अपडेट...
दिल्ली में हुई भारी बारिश।
Delhi Ka Mausam: राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है। कभी दिल्ली में मूसलाधार बारिश शुरू हो जाती है, तो कभी हल्की बरसात के फुहारे पड़ते हैं। इसके अलावा किसी दिन हल्की बूंदाबांदी हो जाती है, जिसके बाद धूप निकलने से लोगों को उमस झेलना पड़ता है। बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, वहीं आज यानी गुरुवार को भी सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की मानें, तो गुरुवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इस दौरान बीच बीच में धूप भी निकल सकता है, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। बता दें कि बुधवार को राजधानी में सबसे ज्यादा तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ,जो कि सामान्य से 0.8 डिग्री कम है।
NCR में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में 17 और 18 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। दिल्ली में मानसून एक्टिव होने की वजह से अगले कुछ दिनों तक मौसम इस तरह बना रह सकता है। वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में गुरुवार को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
बुधवार को कहां कितनी बारिश हुई?
दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को शाम साढ़े 5 बजे तक लोधी रोड पर सबसे ज्यादा 17.8 mm बारिश हुई। सीके अलावा सफदरजंग में 15 mm, राजघाट में 7.5 mm, पालम में 0.8 mm, आया नगर में 1.1 mm, रिज में 0.2 mm और मयूर विहार में 1.1 mm बारिश दर्ज की गई।