Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में 2 दिन तक पानी की सप्लाई बंद, देखें लिस्ट

Water Supply: दिल्ली के कईं इलाकों में 2 दिन पानी नहीं आएगा। इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने लिस्ट जारी की है।

Updated On 2025-10-06 18:16:00 IST

दिल्ली के कई इलाकों में 2 दिन तक नहीं आएगा पानी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Water Supply: दिल्लीवासियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कई इलाकों में अगले 2 दिन तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में प्रभावित इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसे देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से आमजन को सलाह दी गई है कि वे जरूरत के अनुसार पानी पहले से ही भरकर रखे लें, ताकि 2 दिनों तक उसका इस्तेमाल किया जा सके। 

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक,पीतमपुरा के मधुबन चौक के पास पानी की नई पाइप लाइन को कनेक्ट करने का काम किया जाएगा। ऐसे में पाइप लाइन कनेक्शन के दौरान 8 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी उनमें शामिल नाम नीचे बताएं गए हैं।

कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित ?

  • पीतमपुरा का मधुबन चौक
  • शिव मार्केट
  • दीपाली चौक
  • सैनिक विहार
  • पुष्पांजलि एंक्लेव
  • सरस्वती विहार
  • शारदा निकेतन
  • हर्ष विहार
  • लोक विहार
  • पश्चिम विहार
  • अशोक विहार के फेज 1, फेज 2 और फेज 3
  • त्रिनगर, रामपुरा, लारेंस रोड समेत कई इलाको में 2 दिन तक पानी सप्लाई नहीं होगी।

इस नंबर पर फोन करके मंगा सकेंगे टैंकर

दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि इन इलाकों में 8 अक्टूबर शाम को और 9 अक्टूबर की सुबह पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि जरूरत के हिसाब से पहले पानी भरकर रख लें। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने यह भी कहा है कि पानी कटौती के दौरान लोग केंद्रीय कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन 1916 पर फोन करके टैंकर मंगा सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ

Tags:    

Similar News