Delhi Cyber Crime: 'पानी का कनेक्शन काट दूंगा' कहकर स्कैम कर रहे साइबर ठग, फर्जी ऐप का कर रहे इस्तेमाल

Delhi water cyber crime: दिल्ली में साइबर ठग जल बोर्ड के नाम से धमकी और फर्जी मैसेज भेजकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे लोगों को धमकी दे रहे हैं कि उनके पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके लिए जल बोर्ड ने लोगों को चेतावनी दी है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-12 17:01:00 IST
गाजियाबाद में एक बुजुर्ग दंपती से ठगी कर 20 लाख ऐंठ लिए। 

Delhi Cyber Crime: 'दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से आज रात 9:30 बजे आपका पानी का कनेक्शन कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाएगा।' ये मैसेज किए जा रहे हैं साइबर ठगों की तरफ से। बता दें कि आपके फोन पर अगर ऐसा कोई टेक्स्ट मैसेज, व्हॉट्सएप या ईमेल आता है, तो इस तरह के मैसेज से सावधान रहें। क्योंकि साइबर ठगों ने जल बोर्ड के नाम से, उसी की तरह दिखने वाली एक फेक वेबसाइट और एक ऐप बना लिया है। जिससे वह आपको हिन्दी या अंग्रेजी दोनों भाषा में से किसी से मैसज कर सकते हैं।

दरअसल, पानी बिल अपडेट के संबंध में ग्राहकों के फोन पर एक मैसेज जाता है, जिसमें लिखा होता है कि 'प्रिय उपभोक्ता आपके पानी कनेक्शन का बिल अपडेट नहीं हुआ है, इसलिए आज रात आपका पानी कनेक्शन काट दिया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए दिल्ली जाल बोर्ड के इस नंबर 9xxxxx पर कॅाल करें।

लोगों को डराकर बना रहे शिकार

वहीं, पुलिस का कहना है कि स्कैमर ऊपर दिए गए मैसेज से या फिर अनजान नंबर से कॅाल कर रहे हैं, और खुद को जल बोर्ड का रिजनल अधिकारी बताकर बिल कनेक्शन काटने का डर दिखाते हैं और तुरंत ऑनलाइन पेमेंट भरने को कहते हैं। इस तरह के मैसेज या कनेक्शन कटने के डर से लोग तुरंत बिल का भुगतान कर देते हैं, जिससे वे ठगी का शिकार हो जाते हैं। पुलिस के मुताबिक, कुछ साइबर क्राइम करने वाले गैस कनेक्शन, बिजली बिल के नाम से लोगों को डरा रहे हैं। इसके लिए एक पूरी टीम काम कर रही है। वही संगठन इस 'पानी कनेक्शन बिल' के नाम से ठगी को अंजाम दे रहा है।

बीते दिनों जामताड़ा के तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में अंदाजा लगाया है कि ये जामताड़ा के 'मंडल बंधु' की टोली है, क्योंकि बीते दिनों में साइबर थाने ने झारखंड के जामताड़ा से तीन ठगों को गिरफ्तार किया गया है, जो दिल्ली जल बोर्ड के नाम पर पानी के कनेक्शन काटने के लिए लोगों को फर्जी मैसेज भेजकर ठगी करते थे।बीते दिनों ठगी के मामले में रवि मंडल, रमेश मंडल और महेंद्र मंडल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले 13 मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद किया था। यह आरोपी फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को दी चेतावनी

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह के किसी भी कॉल और मैसेज आने पर साइबर थाने में संपर्क करें। साथ ही जल बिल भुगतान करते समय सावधानी बरतें। 

  • साथ ही जल बोर्ड के SMS को पढ़ें और जांच करें, इसके बाद ही भुगतान करें।
  • कहा गया कि उपभोक्ता किसी भी लिंक पर बिना समझे क्लिक न करें।
  • पानी बिल की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पुष्टि करें।
  • पानी बिल के लिए जल बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर जांच करें या किसी कैफे की मदद लें। 
Tags:    

Similar News