Water Crisis: दिल्ली के इन 45 इलाकों में 10 दिन तक प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई, देखें लिस्ट

Delhi Water Crisis: दिल्ली के 45 इलाकों में 10 दिन तक पानी नहीं आएगा। इसे लेकर दिल्ली जलबोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है।

Updated On 2026-01-03 11:51:00 IST

दिल्ली के 45 इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत। 

Delhi Water Crisis: दिल्लीवासियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजधानी के 45 इलाकों में आज यानी 3 जनवरी शनिवार से करीब 10 दिन तक पानी नहीं आएगा। ऐसे में लोगों पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। इसे लेकर दिल्ली जलबोर्ड की तरफ से प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया है।

DJB की ओर से कहा गया है कि नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) के क्लेरिफायर में मेंटेनेंस काम की वजह से कम मात्रा में पानी की सप्लाई होगी।

ऐसे में राजधानी के जिन इलाकों में WTP से पानी की आपूर्ति होती, वहां 10 दिन के लिए वाटर सप्लाई कम प्रेशर के साथ या कम समय के लिए होगी। जलबोर्ड की तरफ से लोगों को समझदारी से पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। बोर्ड की ओर लोगों की होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया गया है।

ये इलाके होंगे प्रभावित

  • नांगलोई
  • GH-12 पश्चिम विहार
  • मुंडका और आसपास की कॉलोनियां
  • हिरण कुदना
  • कमरुद्दीन नगर
  • निहाल विहार
  • रणहोल्ला गांव
  • बक्करवाला
  • नांगलोई JJC और कैंप
  • आर. ब्लॉक ज्वालापुरी
  • राजधानी पार्क
  • फ्रेंड्स एन्क्लेव
  • कविता कॉलोनी
  • मोहन गार्डन ग्रुप की कॉलोनियां
  • मछली बाजार बूस्टर कमांड क्षेत्र की कॉलोनियां
  • विकास नगर ग्रुप की कॉलोनियां
  • उत्तम नगर ग्रुप की कॉलोनियां
  • मटियाला क्षेत्र
  • हस्तसाल
  • दिचाऊं कला
  • झरोदा गांव
  • मित्राऊं गांव
  • गोपाल नगर ग्रुप की कॉलोनियां
  • सैनिक एन्क्लेव और आसपास की कॉलोनियां
  • चावला गांव
  • बदुसराय
  • दौलतपुर
  • हसनपुर
  • खरखरी
  • झुलझुली
  • उजवा,रावता, समसपुर, जाफरपुर कलां खेरा डाबर
  • मलिक पुर, मुंढेला खुर्द और कलां, बाकरगढ़
  • काजीपुर, ईसापुर, ढांसा
  • शिकारपुर
  • घुमनहेड़ा
  • झटीकरा, राघोपुर और उसके आसपास के गांव और कॉलोनियां

इन नंबर पर टैंकर के लिए करें संपर्क

जलबोर्ड ने प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि 3 जनवरी से 12 जनवरी तक पर्याप्त मात्रा में पान को स्टोर करके रख लें। इसके अलावा लोगों की सहूलियत के लिए बोर्ड ने पानी के टैंकर मंगवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

  • टोल फ्री नंबर DJB- 1916
  • टोल फ्री नंबर M/s NWS प्राइवेट लिमिटेड- 18001217744
  • नांगलोई, मुंडका, निहाल विहार, रान्होला आदि- 8929088540, 18001217744
  • दिचाऊं कलां, झरोदा, सैनिक विहार आदि- 9319282596, 18001217744
  • विकास नगर, उत्तम नगर आदि- 8527995838, 18001217744
  • फिश मार्केट बूस्टर क्षेत्र- 9650806927, 9650291582
  • उजवा और दौलतपुर UGR के तहत गांव और कॉलोनियां- 8076333915, 8595303540
  • मटियाला क्षेत्र- 9650288663, 9750402172, 8920807640
  • वाटर इमरजेंसी नंबर- 1916

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News