Ransom Case: '1 करोड़ दो, नहीं तो मरवा दूंगा...', दिल्ली में गैंगस्टर ने व्यापारी से मांगी रंगदारी

Delhi Ransom Case: दिल्ली में एक व्यापारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने व्यापारी के शोरूम के बाहर पर्ची चिपकाई, जिसमें 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-09-25 11:16:00 IST

दिल्ली में रंगदारी के लिए दुकान के बाहर पर्चा चिपकाते बदमाश।

Delhi Ransom Case: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गैंगस्टर द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर ने नॉर्थ दिल्ली के मोहनपुरी क्षेत्र में मिनी मोनेस्ट्री शोरूम के मालिक को धमकी दी है। गैंगस्टर के साथियों ने शोरूम के बाहर पर्ची चिपकाई, जिसमें 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पर्ची पर लिखा था, 'नूरे, लाई वाला विक्की पहलवान बोल रहा हूं मंडोली जेल से। 1 करोड़ चाहिए, नहीं तो मरवा दूंगा।'

बदमाशों द्वारा शोरूम के बाहर पर्ची चिपकाने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो लोग घर के बाहर पर्ची चिपका रहे हैं। पुलिस टीम सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच जारी है।

किसे दी गई धमकी?

गैंगस्टर की ओर से रंगदारी की धमकी जाफराबाद में एक रेडीमेड गारमेंट्स दुकानदार नासिर को मिली है। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए 1 करोड़ रुपये की मांग की है। बता दें यह घटना 18 सितंबर की रात है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में दो बदमाश बाइक से आते हैं। उनमें से एक बदमाश उतरकर पर्ची चिपकाता है।

दुकान के मालिक नासिर ने बताया कि वह 18 सितंबर को शोरूम बंद करके चले गए थे। अगले दिन उनके भाई ने दुकान के बाहर पर्चा देखा, जिसके बाद उसने नासिर को सूचित किया।

डर के साये में जी रहा परिवार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यवसायी नासिर ने बताया कि पिछले महीने उसके शोरूम पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई थी। इसकी भी शिकायत पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। वहीं, परिजनों का कहना है कि पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है। पुलिस से सुरक्षा मांगी जा रही है। इस मामले में जाफराबाद पुलिस स्टेशन में रंगदारी और धमकी का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है।

Tags:    

Similar News