Child Falls Into Sewer: दिल्ली के वसंत कुंज में खुले सीवर में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Child Falls Into Sewer: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक बच्चा खेलते समय इलाके के खुले सीवर में गिर गया। उसके बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दिल्ली के वसंत कुंज में खुले सीवर में गिरा बच्चा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Child Falls Into Sewer: दिल्ली के वसंत कुंज इलाकें गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। दोपहर के समय के एक बच्चा खेलते वक्त इलाके के खुले सीवर में गिर गया। सूचना मिलने पर बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1:24 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसमें सूचना मिली कि एक बच्चा खुले सीवर में गिर गया है। पुलिस ने तुंरत अन्य बचाव एजेंसियों को सूचित किया और घटनास्थल पर पहुंची।
शुरुआती जांच में पता चला कि कुछ स्थानीय बच्चों ने यह घटना देखी, जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों की इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की सूचित किया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में बचाव कार्य के लिए कई एजेंसियों को बुलाया गया है। सीवर को खाली करके रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सीवर को खाली करने और चैंबर को खोलने के लिए एक जेसीबी मशीन भी लगाई गई। घटनास्थल पर वसंत कुंज फायर ब्रिगेड केंद्र से चार कर्मियों के साथ एक दमकल गाड़ी मदद के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा प्रभारी अधिकारी और 3 प्रशिक्षित गोताखोरों समेक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की टीम भी तैनात है। साथ ही दिल्ली नगर निगम के कर्मियों और 4 सफाई कर्मचारियों को भी बचाव अभियान में लगाया गया है।
बच्चे की नहीं हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि यह घटना एमसीडी स्कूल के पास रजोकरी गांव में शिव मंदिर के पास हुई है। पुलिस का कहना है कि सीवर एमसीडी का है, जो किनारे से खुला मिला। बताया जा रहा है कि अभी तक बच्चे या उसके माता-पिता की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस और राहत बचाव दल लड़के को बचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। सभी बचाव एजेंसियां बच्चे को बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं।